शाह की रैली में पत्रकार पर हमला : प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने की निंदा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

UPT | पत्रकार राघव त्रिवेदी

May 13, 2024 16:04

घायल पत्रकार राघव त्रिवेदी ने बताया कि यूपी के रायबरेली में अमित शाह की रैली थी। यहां महिलाओं ने उसे बताया कि उन्हें प्रधान पैसे देकर रैली में लाया है। पत्रकार ने यह बात रिकॉर्ड कर ली...

RaeBareli News : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली के दौरान एक पत्रकार को पीटने का मामले सामने आया है। वेब पोर्टल Molitics में काम करना वाले पत्रकार राघव त्रिवेदी शाह की रैली कवर करने गए थे। आरोप है कि रैली के दौरान 20-25 लोगों ने पत्रकार के साथ मारपीट की है। जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
  पत्रकार ने क्या बताया
घायल पत्रकार राघव त्रिवेदी ने बताया कि यूपी के रायबरेली में अमित शाह की रैली थी। यहां महिलाओं ने उसे बताया कि उन्हें प्रधान पैसे देकर रैली में लाया है। पत्रकार ने यह बात रिकॉर्ड कर ली। जब पत्रकार ने प्रधान से पूछा कि ये बात सच्च है तो प्रधान 20-25 लोगों को बुला कर लाया। उन लोगों ने पत्रकार को पकड़ लिया और उससे वीडियो डिलीट करने को कहा। पत्रकार ने पुलिस से भी मदद मांगी लेकिन पुलिस भी बस चुपचाप देखती रही। जिसके बाद वीडियो डिलीट न करने पर उन लोगों ने पत्रकार बुरी तरह पीटा। पत्रकार ने बताया कि उन लोगों ने मेरे पेट में 100-150 घुंसे मारे हैं और पीटते समय वो कह रहे थे कि इस तरह मारो कि निशान न हो। 

कांग्रेस ने भी ट्वीट किया वीडियो
केंद्रीय गृहमंत्री की रैली में हुई मारपीट की इस घटना को कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि पत्रकार बुरी तरह से घायल हुआ स्ट्रेचर पर पड़ा है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, 'यूपी के रायबरेली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की एक रैली थी। इस दौरान यहां मौजूद महिलाओं ने एक पत्रकार को बताया कि उन्हें पैसे देकर रैली में लाया गया है। जब पत्रकार ने यह बात रिकॉर्ड कर ली तो नाराज बीजेपी के गुंडों ने पहले तो पत्रकार को पीटा और बाद में इस वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा।'
 

यूपी के रायबरेली में अमित शाह की रैली थी। यहां महिलाओं ने एक पत्रकार को बताया कि उन्हें पैसे देकर रैली में लाया गया है।

पत्रकार ने यह बात रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद BJP के गुंडों ने पत्रकार को पकड़ लिया और उससे वीडियो डिलीट करने को कहा।

जब पत्रकार ने मना किया तो BJP के गुंडों ने… pic.twitter.com/FsrRZK8nQ9

— Congress (@INCIndia) May 12, 2024 प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने की निंदा
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया शाह की रैली में पत्रकार पर हुए हमले की निंदा करते हुए लिखा है कि 'इस हमले की कड़ी निंदा करता है, हम चुनाव आयोग और स्थानीय अधिकारियों से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं।

The Press Club of India vehemently condemns the attack on @moliticsindia journalist, Raghav Trivedi while he was covering the Union home minister, Amit Shah’s rally in Rae Bareli, UP

We urge the EC and local authorities to ensure strict action against the attackers.

— Press Club of India (@PCITweets) May 12, 2024

Also Read