रायबरेली जेल में कैदी की संदिग्ध मौत : शराब पीने का आदी था बंदी, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

UPT | शोकाकुल परिजन

Dec 11, 2024 16:09

जिला कारागार में अवैध शराब के मामले में बन्द एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उसकी तबीयत खराब चल रही थी लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया था।

Raebareli News : जिला कारागार में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना तब सामने आई जब गुड्डू मोहन नामक एक बंदी की अचानक तबियत बिगड़ी और उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि उसकी हालत बिगड़ने के बावजूद कारागार प्रशासन ने समय रहते उसका इलाज नहीं किया, जिससे उसकी जान चली गई।

अवैध शराब बेचने के मामले में बंद था
चार दिन पहले थाना खीरों पुलिस ने गुड्डू मोहन को अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा था। गुड्डू मोहन, जो कि खीरों थाना क्षेत्र का निवासी था, को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार की रात उसकी तबियत बिगड़ने लगी और परिजनों के अनुसार वह शराब का आदी था। दो दिनों से उसकी स्थिति खराब थी, लेकिन जेल प्रशासन ने इस पर कोई गंभीर ध्यान नहीं दिया। बुधवार की सुबह कैदी की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कैदी की मौत पर जेल अधीक्षक की प्रतिक्रिया
जेल अधीक्षक ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि रामदेव उर्फ गुड्डू निवासी लोदीपुर खीरो 274 बीएनएस व 60 /2 का मुलजिम था। जिसको 12 मई 2024 को जेल लाया गया था। कैदी रामदेव अल्कोहल का आदि था, शराब न मिलने के कारण वो अक्सर बीमार रहता था। जिसका इलाज जेल के अस्पताल में डॉक्टरों की देख रेख में किया जा रहा था। आज सुबह उसकी हालत काफी बिगड़ गई। कैदी को सांस लेने में समस्या होने लगी। जिसको देखते हुए जेल की एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।  
 
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
जेल प्रशासन ने इस संदिग्ध मौत की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता चल सके। परिवार ने आरोप लगाया है कि गुड्डू की तबियत के प्रति जेल प्रशासन ने लापरवाही बरती, जिससे उसकी जान चली गई। 

Also Read