द रैबिट हाउस टीम ने लखनऊ में प्रमोशन के दौरान बिखेरा जलवा : इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

UPT | द रैबिट हाउस टीम ने लखनऊ में किया प्रमोशन।

Dec 11, 2024 20:31

फिल्म के प्रमोशन के दौरान लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में फिल्म की टीम ने खास जलवा बिखेरा। प्रमोशन के इस दौरें ने फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है। फिल्म की कास्ट और क्रू में प्रमुख कलाकार अमित रियान, करिश्मा और पद्मनाभ गायकवाड़ शामिल हैं।

Lucknow News : हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गई द रैबिट हाउस एक नवविवाहित महिला की कहानी है, जो ऑब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) से जूझते अपने पति के साथ कठिन शादीशुदा जीवन जी रही है। यह फिल्म मानसिक स्वास्थ्य, समाज के नियमों और व्यक्तिगत स्वतंत्रता जैसे गहरे मुद्दों को छूती है, जो आज के दर्शकों से गहराई से जुड़ते हैं। 

फिल्म के प्रति दर्शकों का बढ़ा उत्साह
फिल्म के प्रमोशन के दौरान लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में फिल्म की टीम ने खास जलवा बिखेरा। प्रमोशन के इस दौरें ने फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है। फिल्म की कास्ट और क्रू में प्रमुख कलाकार अमित रियान, करिश्मा और पद्मनाभ गायकवाड़ शामिल हैं। खास बात यह है कि यह करिश्मा की बतौर लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म है, जबकि पद्मनाभ गायकवाड़ न केवल संगीतकार हैं, बल्कि इस फिल्म में अभिनेता के रूप में भी नजर आ रहे हैं।



21 प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड्स जीते
फिल्म ने न केवल दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ी सफलता हासिल की है। द रैबिट हाउस ने 21 प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड्स जीते हैं, जिनमें Accolade Competition 2024 में ऑर्डर ऑफ मेरिट और चौरी चौरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म अवॉर्ड शामिल हैं। इसके साथ ही, अभिनेता अमित रियान को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।

भारतीय सिनेमा पर गहरी छाप छोड़ने का वादा 
वैभव कुलकर्णी ने इस फिल्म को लिखा, निर्देशित और संपादित किया है। यह उनकी डेब्यू फिल्म है, और इससे पहले उन्होंने अपनी शॉर्ट फिल्म Zingar के लिए भी सराहना प्राप्त की है। द रैबिट हाउस की कहानी और विज़ुअल्स ने इसे इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार कर दिया है। फिल्म के निर्माता कृष्णा पांधरे और सुनीता पांधरे, जो वित्त और निवेश क्षेत्र में अनुभवी हैं, के लिए भी यह उनकी पहली फिल्म है। 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली यह फिल्म भारतीय सिनेमा पर अपनी गहरी छाप छोड़ने का वादा करती है।

Also Read