इस दौरान डीजीपी ने सभी पुलिसकर्मियों को भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया। इस मौके पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम, गोल्ड व सिल्वर) से भी सम्मानित किया। इसके अलावा डीजीपी विजय कुमार ने पुलिस अधिकारियों को ईमानदारी से अपना काम करने और प्रदेश में बेहतर पुलिसिंग, सुरक्षा व्यवस्था और अपराधमुक्त कराने का संकल्प दिलाया।