सर्दी में सितम : चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोते यात्रियों पर डाला पानी, बच्चे-बुजुर्ग सहमे

UPT | सफाई कर्मियों ने प्लेटफॉर्म पर सोते यात्रियों पर डाला पानी।

Dec 29, 2024 14:15

राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मियों ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दीं।  प्लेटफॉर्म पर बीती देर रात ट्रेन के इंतजार में सो रहे यात्रियों को सफाई कर्मियों ने सर्दी में पानी डालकर जगाया।

Lucknow News : राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मियों ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दीं। प्लेटफॉर्म पर बीती देर रात ट्रेन के इंतजार में सो रहे यात्रियों को सफाई कर्मियों ने सर्दी में पानी डालकर जगाया। कड़ाके की ठंड में पानी पड़ते ही बच्चे और बुजुर्ग ठिठुरते हुए घबराकर उठ खड़े हुए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्लेटफॉर्म नंबर आठ और नौ पर सो रहे थे यात्री
चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ और नौ पर बीती रात कई परिवार ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, जिनमें से कुछ यात्री वहीं सो गए। तभी सफाई कर्मचारी प्लेटफॉर्म धुलने के लिए पहुंचे। उन्होंने सो रहे यात्रियों को उठाने लिए उन पर ठंडा पानी डाल दिया। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों ने सफाई कर्मियों को फटकर लगाई और दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी।

डीआरएम को शेयर किया वीडियो 
इंटरनेट मीडिया एक्स पर राजू यादव नाम के शख्य ने डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को वीडियो शेयर किया है। जिसमें सफाई कर्मी प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगा रहे हैं। वहीं, सफाई कर्मियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म की धुलाई और सफाई के लिए रात में आसानी से काम हो जाता है। दिन में यात्रियों की भीड़ के चलते धुलाई नहीं हो पाती है।

Also Read