सपा विधायकों ने कहा कि भाजपा शासन में प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा हो रही है और दंगों से राज्य दहल गया है। सरकार हिंसा को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह फेल साबित हुई है। सपा विधायकों ने कहा कि शीतकालीन सत्र में वह सदन में आम जनता से लेकर किसानों और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पुरजोर तरीके से आवाज उठाएंगे।