UP News : बेसिक शिक्षा मंत्री का फोन नहीं उठाते हैं बीईओ, नोटिस जारी कर जवाब तलब, सफाई में कही ये बात

UPT | बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह

Dec 16, 2024 10:10

बेसिक शिक्षा मंत्री का पत्र जैसे ही विभाग में पहुंचा, अधिकारियों और कर्मचारियों में हलचल मच गई। मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि बीईओ का यह रवैया ठीक नहीं है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। विभागीय अधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Lucknow News : प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी अपने ही मंत्री का फोन नहीं उठाते हैं। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) प्रमेंद्र शुक्ला के इस आचरण पर नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मंत्री का आरोप है कि खंड शिक्षा अधिकारी न तो उनके फोन का जवाब देते हैं और न ही उनसे संपर्क साधने की कोशिश करते हैं। इस मामले में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

मंत्री का फोन तक अनसुना
प्रमेंद्र शुक्ला लखनऊ नगर क्षेत्र में पिछले पांच साल से खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने मंत्री के फोन कॉल्स को नजरअंदाज किया। मंत्री ने कई बार उनके कार्यालय और मोबाइल नंबर पर फोन किया। लेकिन, बीईओ ने न तो फोन उठाया और न ही बाद में कोई जवाब दिया। इससे मंत्री ने उनके रवैये पर सख्त नाराजगी जताई और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राम प्रवेश को पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश दिए।



मंत्री के आदेश से बढ़ी हलचल
बेसिक शिक्षा मंत्री का पत्र जैसे ही विभाग में पहुंचा, अधिकारियों और कर्मचारियों में हलचल मच गई। मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि बीईओ का यह रवैया ठीक नहीं है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। विभागीय अधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

बीईओ का फोन आने की जानकारी से इनकार
उधर खंड शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र शुक्ला की ओर से प्रकरण में सफाई दी गई कि उन्हें मंत्री के फोन आने की जानकारी नहीं हे। उन्हें इस संबंध में कुछ नहीं पता है कि मंत्री ने उन्हें कब फोन किया। प्रमेंद्र शुक्ला खंड शिक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष भी हैं। उनका तबादला पहले सीतापुर हुआ था। लेकिन, कोर्ट के आदेश पर यह रद्द कर दिया गया। हालांकि कार्यालय के लोगों का कहना है कि वह बेसिक शिक्षा अधिकारी का भी फोन नहीं उठाते हैं। लेकिन, इस विषय में कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

जवाब के बाद होगी कार्रवाई
बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने पुष्टि की है कि मंत्री का पत्र मिलने के बाद बीईओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि जवाब प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read