भाजपा विधायक योगेश वर्मा नहीं पहुंचे विधानसभा : बोले- मुझे न्याय नहीं मिला, साथियों को क्या मुंह दिखाऊंगा

UPT | भाजपा विधायक योगेश वर्मा।

Dec 16, 2024 13:46

लखीमपुर खीरी से सदर विधायक योगेश वर्मा ने यूपी विधानसभा के शतीकालीन सत्र में भाग लेने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि थप्पड़ कांड की गूंज अभी तक बनी हुई है।

Lucknow News : लखीमपुर खीरी से सदर विधायक योगेश वर्मा ने यूपी विधानसभा के शतीकालीन सत्र में भाग लेने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि थप्पड़ कांड की गूंज अभी तक बनी हुई है। मुझे अभी तक न्याय नहीं मिला है। विधानसभा आकर साथी विधायकों को क्या मुंह दिखाऊंगा। विधानसभा आने की मेरी हिम्मत नहीं पड़ रही। इस घटना के बाद यह उनकी पहली बार विधानसभा में अनुपस्थिति है।

अ​भी तक न्याय नहीं मिला
भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। उन्होंने आश्वासन भी दिया था, लेकन अ​भी तक उन्हें न्याय नहीं मिला है। भाजपा विधायक ने कहा कि वह जिस स्थिति से गुजर रहे हैं, वह उनके लिए मानसिक और भावनात्मक रूप से बहुत कठिन है। बिना न्याय के वह विधानसभा में नहीं जा सकते। योगेश वर्मा की अनुपस्थिति से सरकार और पार्टी पर कई सवाल उठ रहे हैं।


ये है पूरा मामला
नौ अक्टूबर को अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की प्रबंध समिति चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के समय जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह ने सदर से भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया था। थप्पड कांड में लखीमपुर खीरी बार के अध्यक्ष अवधेश, उनकी पत्नी और भाजपा नेत्री पुष्पा सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की पूर्व जिला संयोजक ज्योति शुक्ला शामिल थे। विधायक इस मामले में कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री समेत संगठन और सरकार से जुड़े विभिन्न चेहरों के यहां चक्कर काट रहे थे। इसके बाद विधायक से मारपीट में चारों आरोपियों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

Also Read