संभल का मामला विधानसभा में गूंजा : सदन में धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी के विधायक, रख दी ऐसी मांग...

UPT | सदन में धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी के विधायक

Dec 16, 2024 13:17

समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सत्र शुरू होने से पहले ही विधान भवन के बाहर धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए सरकार को कानून-व्यवस्था, किसानों की समस्याओं, बिजली के निजीकरण और हिंसा...

Lucknow News : उत्तर प्रदेश विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है और पहले ही दिन हंगामेदार शुरुआत हो गई हैं। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सत्र शुरू होने से पहले ही विधान भवन के बाहर धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए सरकार को कानून-व्यवस्था, किसानों की समस्याओं, बिजली के निजीकरण और हिंसा के मुद्दों पर घेरने का प्रयास किया। विपक्ष का 

औपचारिक कार्यवाही और रणनीति की तैयारी
सत्र के पहले दिन सदन में औपचारिक कार्यवाही संपन्न की जाएगी। हालांकि, विपक्ष ने पहले ही अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है। सपा ने साफ किया है कि संभल और बहराइच में हुई हालिया हिंसा, किसानों की समस्याओं, और बिजली के निजीकरण जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। वहीं, भाजपा सरकार विपक्ष के इन आरोपों का मुँहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी है।
 
संभल मुद्दे पर उठी आवाज
सपा विधायकों ने संभल में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि इस घटना में निर्दोष लोगों की जान गई है और पुलिस प्रशासन ने न केवल अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ा बल्कि अत्याचार भी किया। सपा विधायकों ने मांग की कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। सपा विधायकों का यह विरोध शांतिपूर्ण नहीं रहा। उन्होंने सदन के भीतर जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया। पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा, "संभल हिंसा में पुलिस की बर्बरता ने लोकतंत्र को शर्मसार किया है। सरकार केवल अपराधियों को बचाने में लगी है, जबकि पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। हम इस मुद्दे को तब तक उठाते रहेंगे जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता।"

सपा विधायकों का विरोध प्रदर्शन
सत्र की शुरुआत से पहले सपा विधायकों ने विधान भवन के बाहर प्रदर्शन करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया। विधायकों ने अपने हाथों में पट्टियाँ और तख्तियाँ लेकर संभल हिंसा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। सपा के मुख्य सचेतक संग्राम यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा केवल मंदिर-मस्जिद की राजनीति में उलझी हुई है, और जनता के वास्तविक मुद्दों को दरकिनार कर रही है। वहीं, मंत्री आशीष पटेल ने विपक्ष के इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि सरकार हर मुद्दे पर स्पष्ट और सटीक जवाब देने के लिए तैयार है।

कल सदन मे पेश होगा अनुपूरक बजट
17 दिसंबर को सदन में लगभग 12 से 15 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। अगले दिन, 18 दिसंबर को, इस पर चर्चा के बाद इसे पारित किए जाने की संभावना है। 19 और 20 दिसंबर को विभिन्न विधायी कार्यों को पूरा करने की योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्र से पूर्व सकारात्मक चर्चा की उम्मीद जताई और कहा कि उनकी सरकार जनता से जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी बताया कि अनुपूरक बजट के जरिए विकास कार्यों को गति दी जाएगी।

Also Read