Lucknow News :  आज से शुरू होगा विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार

UPT | आज से शुरू होगा विधानमंडल का शीतकालीन सत्र।

Dec 16, 2024 00:40

विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर यानी सोमवार से शुरू होगा।  रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक....

Lucknow News : विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर यानी सोमवार से शुरू होगा।  रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें सभी दलों में सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं, यूपी की योगी सरकार  17 दिसंबर को विधानसभा में अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। शीतकालीन सत्र में विपक्षी दलों द्वारा हंगामा करने के आसार हैं।



सभी दलों के योगदान की सराहना
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संसदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से लोकतंत्र मजबूत होता है। विधानसभा की कार्यवाही पूरे देश के लिए मानक और आदर्श पेश करती है। इसका श्रेय सीएम योगी आदित्यनाथ और सभी दलों को जाता है। वहीं योगी ने विधानसभा के संचालन में अध्यक्ष सतीश महाना और सभी दलों के योगदान की सराहना की।

यह भी पढ़ें : ललितपुर में भीषण हादसा : ऑटो और कंटेनर की जोरदार टक्कर, तीन की मौत, दर्जनों घायल

जनता से जुड़े मुद्दों पर होगी सार्थक चर्चा 
उन्होंने सभी दलीय नेताओं से सदन में जनता से जुड़े मुद्दे उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार भी सदस्यों के सुझावों पर अमल करने का प्रयास करती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी सत्र में भी जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें : Basti News : मुस्लिम युवक से तंग आकर किशोरी ने लगाई फांसी, दो साल से डरा-धमका रहा था आरोपी
 

Also Read