यूपी विधानमंडल शीतकालीन सत्र : संभल मामले में भाजपा की पलटवार की रणनीति, विपक्ष इन मुद्दों पर घेरने को तैयार

UPT | यूपी विधानमंडल शीतकालीन सत्र

Dec 16, 2024 09:27

सदन में संभल की घटना पर हंगामा होने के आसार हैं। ऐसे में विपक्ष के हमले का जवाब देने के लिए सत्तापक्ष ने खास तैयारी की है। आंकड़ों के जरिए विपक्ष को आईना दिखाने की योजना है। पहले से सतर्क भाजपा के सभी विधायकों को इसके लिए खास तैयारी से सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। विपक्ष ने सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की तैयारी की है, तो सत्ता पक्ष की सत्र में विपक्ष के आरोपों का तथ्यों के साथ करारा जवाब देने की रणनीति है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों और विधायकों को निर्देश दिया है कि वे पूरी तैयारी के साथ सदन में उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि विपक्ष के उठाए गए हर मुद्दे पर तथ्यों के साथ तर्कपूर्ण जवाब दिया जाए।

संभल के मामले में भाजपा की पलटवार की रणनीति
सदन में संभल की घटना पर हंगामा होने के आसार हैं। ऐसे में विपक्ष के हमले का जवाब देने के लिए सत्तापक्ष ने खास तैयारी की है। आंकड़ों के जरिए विपक्ष को आईना दिखाने की योजना है। पहले से सतर्क भाजपा के सभी विधायकों को इसके लिए खास तैयारी से सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जातीय जनगणना, संविधान और किसानों के मुद्दे पर भी पूरी तैयारी करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी सदस्य इन मुद्दों पर ठीक से तैयारी करके जाएं। सदन में समय पर पहुंचें। खासतौर से संबंधित विषयों पर मंत्री अच्छे से तैयारी करके जवाब दें।



विपक्ष के संभावित मुद्दों पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा है कि विपक्ष के जातीय जनगणना, संविधान, किसानों के मुद्दे जैसे विषयों पर भी सवाल खड़े करने की संभावना है। इन सभी विषयों पर भाजपा ने तथ्यों के साथ जवाब देने के लिए रणनीति बनाई है। उन्होंने मंत्रियों को खासतौर पर संवेदनशील मामलों में गहराई से तैयारी करने और समय पर सदन में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी सदस्यों को किसानों और संविधान से संबंधित मुद्दों पर भी तथ्यों के साथ मजबूत जवाब देने को कहा।

कांग्रेस की रणनीति: विधानसभा घेराव की तैयारी
दूसरी ओर, विपक्ष में कांग्रेस पार्टी भी अपनी रणनीति पर काम कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय विधानसभा घेराव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव के ऐलान के साथ कांग्रेस ने जिलास्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। अजय राय ने लखनऊ शहर कमेटी और विभिन्न फ्रंटल संगठनों के नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की।

Also Read