यूपी विधानसभा उपचुनाव : नौ सीटों पर सुबह 11 बजे तक 20.51 प्रतिशत मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग

UPT | UP By Election

Nov 20, 2024 12:03

सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक मतदान कुंदरकी और सबसे कम गाजियाबाद विधानसभा सीट पर हुआ है। इससे पहले नौ बजे तक भी यही स्थिति देखने को मिली।

Lucknow News : प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह 11:00 बजे तक 20.51 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ है। सुबह ठंड होने के कारण मतदाता देरी से घरों से निकले। इस वजह से अब मतदान ने थोड़ी तेजी पकड़ी है। 

मतदाता धीरे-धीरे घरों से निकल रहे बाहर 
सुबह नौ बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ था। अब मतदातार घरों से बाहर निकल रहे हैं। इस बार शाम पांच बजे तक ही मतदान होगा। सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक मतदान कुंदरकी और सबसे कम गाजियाबाद विधानसभा सीट पर हुआ है। इससे पहले नौ बजे तक भी यही स्थिति देखने को मिली।



कुंदरकी में सबसे अधिक 28.54 प्रतिशत मतदान
निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक उत्तर प्रदेश की मीरापुर में 26.18 प्रतिशत, कुंदरकी में 28.54 प्रतिशत, गाजियाबाद में 12.87 प्रतिशत, खैर में 19.18 प्रतिशात, करहल में 20.71 प्रतिशत, सीसामऊ में 15.91 प्रतिशत, फूलपुर में 17.68 प्रतिशत, कटेहरी में 24.28 प्रतिशत और मझवां में 20.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

कुल 90 उम्मीदवार मैदान में
उपचुनाव वाली सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं और इनका भाग्य 34,35,974 मतदाता तय कर रहे हैं। इनमें 18,46,846 पुरुष, 15,88,967 महिलाएं और 161 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।

Also Read