हरदोई में मंत्री नितिन अग्रवाल की बैठक : बोले-किसानों को पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराएं अधिकारी

UPT | आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल

Nov 20, 2024 11:44

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने हरदोई में डीएम और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने किसानों को पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

Short Highlights
  • खाद की खपत के अनुरूप उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना
  • अगले दो दिनों में 4 हजार मीट्रिक टन उर्वरक की आपूर्ति
  • उर्वरक वितरण की मानीटरिंग करना
  • किसानों को खाद की कमी नहीं होने देना
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने हरदोई जिले में किसानों को हो रही उर्वरक समस्या का स्वतः संज्ञान लेते हुए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। मंगलवार को  पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह सहित कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मंत्री ने उर्वरक वितरण की जानकारी ली 
बैठक में मंत्री अग्रवाल ने जिले में उर्वरक की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न एजेंसियों और निजी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे उर्वरक वितरण की जानकारी ली और डीएपी तथा अन्य उर्वरकों की उपलब्धता का आकलन किया। मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों की फसल बुवाई के लिए खाद की कमी किसी भी स्थिति में बाधक नहीं बननी चाहिए।

ये भी पढ़ें : छात्र-छात्राओं को रोगों की जानकारी के लिए एक्सपोजर विजिट : सीडीओ ने दी जानकारी, कहा-संपूर्ण विकास के लिए यह जरूरी 

विशेष रूप से, मंत्री ने अधिकारियों को उर्वरक वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कालाबाजारी और जमाखोरी पर रोक लगाने के लिए कड़ी निगरानी की आवश्यकता पर बल दिया। किसानों को राहत देते हुए मंत्री ने घोषणा की कि आगामी दो दिनों में लगभग 4,000 मीट्रिक टन उर्वरक जिले में पहुंच जाएगा, जिसका वितरण आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा।

उर्वरक वितरण में किसी प्रकार का भेदभाव न किया जाए
मंत्री ने विशेष रूप से यह भी सुनिश्चित किया कि उर्वरक वितरण में किसी प्रकार का भेदभाव न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी क्षेत्रों के किसानों को समान रूप से लाभान्वित किया जाए। बैठक में विभिन्न कृषि एजेंसियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने इस पहल को और अधिक महत्वपूर्ण बना दिया।

ये भी पढ़ें : हरदोई में वीरांगना दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिता : डीएम ने दिखाई हरी झंडी, विजयी प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार 

Also Read