यूपी विधानसभा उपचुनाव : नौ सीटों पर सुबह नौ बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान, कुंदरकी के मतदाता अव्वल-गाजियाबाद सबसे पीछे

UPT | UP By Election

Nov 20, 2024 10:06

निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह नौ बजे तक उत्तर प्रदेश की मीरापुर में 13.01 प्रतिशत, कुंदरकी में 13.59 प्रतिशत, गाजियाबाद में 5.36 प्रतिशत, खैर में 9.03 प्रतिशात, करहल में 9.67 प्रतिशत, सीसामऊ में 5.73 प्रतिशत, फूलपुर में 8.83 प्रतिशत, कटेहरी में 11.48 प्रतिशत और मझवां में 10.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

Lucknow News : प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह 9:00 बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ है। इस बार मतदान का समय एक घंटे काम किया गया है और शाम पांच बजे तक मतदान जारी रहेगा। सुबह नौ बजे तक सबसे अधिक मतदान कुंदरकी और सबसे कम गाजियाबाद विधानसभा सीट पर हुआ है।

कुंदरकी में सबसे अधिक 13.59 प्रतिशत मतदान
निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह नौ बजे तक उत्तर प्रदेश की मीरापुर में 13.01 प्रतिशत, कुंदरकी में 13.59 प्रतिशत, गाजियाबाद में 5.36 प्रतिशत, खैर में 9.03 प्रतिशात, करहल में 9.67 प्रतिशत, सीसामऊ में 5.73 प्रतिशत, फूलपुर में 8.83 प्रतिशत, कटेहरी में 11.48 प्रतिशत और मझवां में 10.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। 



सीएम योगी की सकारात्मक परिवर्तन के लिए एकजुट होकर वोट की अपील
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों के सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें। 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें। उन्होंने कहा कि ध्यान रहे, पहले मतदान-फिर जलपान।

केशव मौर्य बोले- सुशासन, विकास और सुरक्षा के संकल्प को लेकर करें वोट
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान। उन्होंने विधानसभा उपचुनाव-2024 के सभी मतदाताओं से अपील की, कि आप अपनी विधानसभा क्षेत्र के सुशासन, विकास और सुरक्षा के संकल्प को और सुदृढ़ बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें।

अखिलेश यादव ने सप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग से की कार्रवाई की अपील
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग से अपील है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाए। पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र जांचने का कोई अधिकार नहीं है। समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव वाली सीटों पर कई जगह पार्टी कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है। 

दोगुने उत्साह से वोट डालने की अपील
सपा अध्यक्ष ने इससे पहले कहा कि वोट की प्रक्रिया को लेकर जो प्रयास 'रात-दिन' किया जा रहा है, उससे ये स्पष्ट हो गया है कि अब तो मतदाता दोगुने उत्साह से वोट डालने जाएंगे। उन्होंने कहा कि परिणाम तभी निकलते हैं जब एक भी वोट न तो बंटता है, न घटता है। उत्तर प्रदेश के जागरूक और साहसी मतदाता अपने वोट करने के उस अधिकार के लिए शत-प्रतिशत घर से निकल रहे हैं, जो हर अधिकार का आधार है। 

गड़बड़ी करने वालों को अखिलेश यादव ने चेताया
अखिलेश यादव ने कहा कि आशा है निर्वाचन आयोग व प्रशासन इस तरह से निष्पक्ष और निष्कंटक चुनाव सम्पन्न कराएगा कि उत्तर प्रदेश के समस्त मतदाता उन्हें धन्यवाद और बधाई देंगे। चुनाव में गड़बड़ी करने वाले ध्यान रखें मतदाता व समस्त राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने मोबाइल के साथ हर जगह समस्त सबूत इकट्ठा करने के लिए तैनात हैं, जिससे कल को वैधानिक कार्रवाई करने का ठोस आधार बन सके। जनता की चेतना ही चेतावनी है।
 

Also Read