यूपी विधानसभा उपचुनाव : भाजपा ने की सीईओ से शिकायत, कहा- इन मतदाताओं को पहचान के बाद ही वोट डालने की मिले अनुमति

UPT | UP By Election

Nov 20, 2024 11:45

भाजपा के चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक अखिलेश कुमार अवस्थी ने ने कहा है कि पिछले चुनावों में देखा गया है कि पर्दानशीन महिलाओं की पहचान सुनिश्चित न करने से कई-कई बार वोट डालने का प्रयास करती रही है। यहां तक की कुछ पुरूष भी बुर्का पहन कर महिलाओं के स्थान पर फर्जी मतदान करने का प्रयास करते हैं। 

Lucknow News : प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह 9:00 बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ है। इस बीच मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर लगातार शिकायतें की जा रही हैं।  वहीं भाजपा ने भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। पार्टी ने कहा है कि पर्दानशीं मतदाताओं की पहचान महिलाकर्मी के जरिए सुनिश्चित करने व अन्य सभी मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही मतदान कराया जाए।

बुर्का पहन कर फर्जी मतदान की हो सकती है कोशिश 
भाजपा के चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक अखिलेश कुमार अवस्थी ने ने कहा है कि पिछले चुनावों में देखा गया है कि पर्दानशीन महिलाओं की पहचान सुनिश्चित न करने से कई-कई बार वोट डालने का प्रयास करती रही है। यहां तक की कुछ पुरूष भी बुर्का पहन कर महिलाओं के स्थान पर फर्जी मतदान करने का प्रयास करते हैं। 



सभी मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित कराना जरूरी
पार्टी ने कहा है कि कई बार ऐसे मतदाताओं को फर्जी मतदान करने से मतदान कर्मी के द्वारा रोका भी गया है। यदि पर्दानशीन महिलाओं की पहचान सुनिश्चित किये बिना मतदान की अनुमति दी जाती है तो फर्जी मतदान होगा, इसलिए स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव को सम्पादित करने के लिए पर्दानशीन महिलाओं एवं अन्य सभी मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करवा कर ही मतदान करने की अनुमति दिया जाना सही होगा।

महिलाकर्मी की तैनाती
पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अपील की है कि मतदान के समय पर्याप्त महिलाकर्मी की तैनाती करवा कर पर्दानशीन महिलायें व अन्य सभी मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित कराकर ही मतदान की अनुमति दी जाये ताकि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान सुनिश्चित कराया जा सके।

Also Read