UP Ring Road Project : प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी में रिंग रोड परियोजनाओं की रफ्तार धीमी, तय समय पर लक्ष्य पूरा करना मुश्किल

UPT | UP Ring Road Project

Nov 13, 2024 09:47

उत्तर प्रदेश के 13 मंडल मुख्यालयों में रिंग रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लखनऊ में रिंग रोड परियोजना पूरी हो चुकी है, जबकि गोरखपुर और कानपुर में कार्य तेजी से चल रहा है। आगरा, चित्रकूट, मेरठ, और प्रयागराज में भी विभिन्न चरणों में कार्य चल रहे हैं।

Lucknow News : प्रदेश के धार्मिक शहरों प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी में रिंग रोड परियोजनाओं और बाईपास के कार्य यातायात प्रबंधन के लिहाज से बेहद अहम प्रोजेक्ट हैं। इन परियोजनाओं के पूरे होने से प्रदेश में जहां कनेक्टिविटी और ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगी, वहीं प्रतिदिन लाखों की आबादी का समय बचेगा। हालांकि जिस गति से इन परियोजनाओं की रफ्तार चल रही है, उससे संशय है कि ये प्रोजेक्ट समय से पूरा हो पाएंगे। इनमें प्रयागराज रिंग रोड का काम महाकुंभ 2025 से पहले पूरा करना बेहद अहम है, क्योंकि कुंभ के दौरान करोड़ों श्रद्धालु देश और दुनिया के कोने-कोने से प्रयागराज पहुंचते हैं।

वाराणसी रिंग रोड परियोजना : फेज-एक पूरा, फेज-टू का कार्य जारी
वाराणसी रिंग रोड का पहला चरण पूरा हो चुका है, जिससे यातायात के दबाव में कमी आई है। अब फेज-टू का कार्य तेजी से किया जा रहा है। वाराणसी में रिंग रोड के विस्तार से शहर में यातायात में सुधार होगा और अंदरूनी क्षेत्रों में दबाव कम होगा।



अयोध्या में बाईपास कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण, रिंग रोड को कैबिनेट की मंजूरी
अयोध्या में बाईपास का 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और कैबिनेट से रिंग रोड परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है। इस कार्य के संपन्न होने से अयोध्या में यातायात सुगम हो जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए परिवहन सुविधाएं बेहतर होंगी। सरकार इसे प्राथमिकता से पूरा करने की योजना पर काम कर रही है।

प्रयागराज रिंग रोड - कुंभ 2025 के लिए महत्वपूर्ण
प्रयागराज में कुंभ मेले के मद्देनजर रिंग रोड का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। लगभग दो महीने पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच हुई बैठक में कुंभ से पहले इस परियोजना को पूरा करने पर विशेष जोर दिया गया। यह परियोजना शहर के यातायात को व्यवस्थित करने और कुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

अन्य शहरों में रिंग रोड की प्रगति
उत्तर प्रदेश के 13 मंडल मुख्यालयों में रिंग रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लखनऊ में रिंग रोड परियोजना पूरी हो चुकी है, जबकि गोरखपुर और कानपुर में कार्य तेजी से चल रहा है। आगरा, चित्रकूट, मेरठ, और प्रयागराज में भी विभिन्न चरणों में कार्य चल रहे हैं। बस्ती और आजमगढ़ में रिंग रोड निर्माण की योजना को स्वीकृति मिल चुकी है और कार्य शुरू कर दिया गया है।

अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी में परियोजना की मांग
अभी तक अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी, मीरजापुर और सहारनपुर जैसे मंडल मुख्यालयों में रिंग रोड परियोजना की कोई योजना नहीं है। यूपी सरकार ने इन क्षेत्रों में भी रिंग रोड परियोजनाओं के लिए भारत सरकार से मांग की है, ताकि पूरे राज्य में यातायात सुविधा को और बेहतर बनाया जा सके।

परियोजनाओं की लक्षित तिथियां और प्रगति
प्रयागराज रिंग रोड

लक्षित तिथि: 31 दिसंबर 2024
भौतिक प्रगति: पैकेज-2 (35 प्रतिशत), पैकेज-3 (12 प्रतिशत)
वित्तीय प्रगति: पैकेज-2 (56 प्रतिशत), पैकेज-3 (6.5 प्रतिशत)

वाराणसी रिंग रोड फेज-2
लक्षित तिथि: फरवरी 2025
भौतिक प्रगति: 86.20 प्रतिशत
वित्तीय प्रगति: 84.76 प्रतिशत

अयोध्या बाईपास सुदृढ़ीकरण कार्य
लक्षित तिथि: 8 मार्च 2025
भौतिक प्रगति: 50 प्रतिशत
वित्तीय प्रगति: 40 प्रतिशत

Also Read