UP Van Daroga Final Result 2024 : यूपी वन दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें एससी-एसटी, ओबीसी और जनरल का कटऑफ

UPT | यूपी वन दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी

Oct 11, 2024 09:28

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपी वन दारोगा भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर  दिया है। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपी वन दारोगा भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर  दिया है। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया था। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। 

701 अभ्यर्थियों की सूची जारी
मुख्य लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण व अर्हता-परीक्षण के बाद मेरिट के अनुसार वन दारोगा के 701 पदों के लिए 701 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम व कटऑफ अंक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। अनारक्षित वर्ग के 288 पदों के लिए 288, एससी वर्ग के 160 पदों के लिए 160 अभ्यर्थी, एसटी वर्ग के 20 पदों के लिए 20, ओबीसी के 163 पदों के लिए 163 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के 70 पदों के लिए 70 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। स्पोर्टस कोटे के 14 पदों के लिए उत्कृष्ट खिलाड़ी श्रेणी के अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण इन पदों पर मेरिट के क्रम में अन्य अभ्यर्थी चिन्हित हुए हैं।



वन दरोगा भर्ती का कटऑफ
  • अनारक्षित वर्ग - 78.25
  • एससी - 66.25
  • एससी - 61.75 
  • ओबीसी - 75.25 
  • ईडब्ल्यूएस - 75.00 

ऐसे चेक करें रिजल्ट 
  • सबसे पहले UPSSSC) की वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ पर जाएं।
  • अब नोटिस बोर्ड वाले सेक्शन में विज्ञापन संख्या-06-परीक्षा/2022, वन दरोगा मुख्य परीक्षा (प्रा.अ.प-2021)/06 का अन्तिम चयन परिणाम लिंक मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
  • इस फाइल में में वैकेंसी डिटेल और चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट के साथ कटऑफ मार्क्स मिलेगा
  • इसमें अपना रोल नंबर सर्च करें।
  • रोल नंबर सर्च करने के लिए CTRL+F करके भी सर्च किया जा सकता है।
  • अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करेंं।
  • अगले पेज पर रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
  • सभी जानकारी सही-सही भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट देखें और डाउनलोड करेंं।

Also Read