अच्छी खबर : उत्तर प्रदेश के छात्र अब एक साथ दो विश्वविद्यालयों से ले सकेंगे दो डिग्री, जानिए कैसे ले इसका लाभ

UPT | उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय

Aug 06, 2024 09:44

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण और नया कदम उठाया है। अब विश्वविद्यालय के छात्र एक साथ दो अलग-अलग विश्वविद्यालयों से दो कोर्सों की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण और नया कदम उठाया है। अब विश्वविद्यालय के छात्र एक साथ दो अलग-अलग विश्वविद्यालयों से दो कोर्सों की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे। यह सुविधा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) के अनुपालन में शुरू की गई है और सत्र 2024-25 से लागू की गई है।

एक साथ दो डिग्री कोर्स की सुविधा
नई व्यवस्था के तहत कोई भी छात्र मुक्त विश्वविद्यालय से बीए या कोई अन्य स्नातक पाठ्यक्रम करने के साथ ही किसी दूसरे विश्वविद्यालय से बीकॉम या कोई दूसरा पाठ्यक्रम कर सकेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत्यकाम ने बताया कि यह सुविधा छात्रों को एक ही समय में एक कोर्स दूरस्थ शिक्षा और दूसरा नियमित करने की अनुमति देती है। दोनों डिग्रियां वैधानिक और मान्य होंगी।

एनईपी 2020 के अनुपालन में बदलाव
मुक्त विश्वविद्यालय ने एनईपी 2020 को लागू करते हुए यह बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत, विश्वविद्यालय में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में एनईपी के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया है। प्रो. सत्यकाम ने बताया कि इससे पहले विश्वविद्यालय में केवल डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की अनुमति थी, लेकिन अब छात्रों के लिए दो डिग्री कोर्स करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

ये भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ : अधिकारियों के साथ सीएम ने की मंडलीय समीक्षा बैठक, लापरवाही मिलने पर लगाई फटकार

अध्ययन केंद्रों पर प्रवेश
मुक्त विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर समेत उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रीय केंद्रों (प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, आगरा, मेरठ, कानपुर, झांसी, नोएडा, आजमगढ़, गोरखपुर, अयोध्या) से संबद्ध कुल 1300 अध्ययन केंद्र हैं। इन केंद्रों पर डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और जागरूकता पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : 🔴 UP Live Updates : ट्रांजिट ओरिण्टेड जोन को बोर्ड की मंजूरी, महिला मत्स्य पालकों को मालामाल करेगा एयरेशन सिस्टम स्कीम

डिजिटल पाठ्य सामग्री और शुल्क में छूट
प्रो. सत्यकाम ने बताया कि सत्र 2024-25 में डिजिटल पाठ्य सामग्री लेने वाले छात्रों को प्रवेश शुल्क में 15% की छूट दी जाएगी। इसके लिए समर्थ पोर्टल से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है और प्रथम वर्ष में एक लाख शिक्षार्थियों के प्रवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Also Read