राजनीति में संघर्ष : हौसले से सूर्य का ताप ढांप रहा एक योगी

UPT | प्रचार करते योगी

May 05, 2024 14:35

तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर मतदान होना है। इनमें से पांच सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने इस बार नए प्रत्याशियों पर दांव लगाया है।

Short Highlights
  • यूपी के मुख्यमंत्री ने 27 मार्च से प्रारंभ किया था चुनाव-2024 का जनसंवा
  • तीसरे चरण में यूपी के दो मंत्री मैदान में, योगी ने खूब किया प्रचार
Lucknow News : कहीं 41, कहीं 45 डिग्री तापमान तो कहीं इससे भी अधिक। मगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने सूर्य के ताप को ढापते हुए एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों का हौसला बढ़ा रहे हैं। 27 मार्च से शुरू हुआ उनका जनसंवाद जारी है। तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है। इस चरण में केंद्रीय मंत्री, यूपी के दो मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी समेत पांच सीटों पर नए लडाके मैदान में हैं। जिनको वोट देने की मांग को लेकर योगी आदित्यनाथ गांव-गांव पहुंच रहे हैं। अपने राज्य में ही नहीं वह मांग के अनुरूप अन्य राज्यों में वे प्रचार करने पहुंचे। 

नए प्रत्याशियों के लिए भी योगी ने बहाया पसीना
तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर मतदान होना है। इनमें से पांच सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने इस बार नए प्रत्याशियों पर दांव लगाया है। 2019 में बरेली से संतोष गंगवार, बदायूं से संघमित्रा मौर्य, हाथरस से राजवीर सिंह दिलेर व फिरोजाबाद से चंद्रसेन जादौन ने जीत हासिल की थी। मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के निधन के उपरांत उपचुनाव हुआ था, जिसमें सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को जीत मिली थी। 2024 में भाजपा ने बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, मैनपुरी से जयवीर सिंह, हाथरस से अनूप प्रधान वाल्मीकि, फिरोजाबाद से विश्वदीप सिंह, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है। वहीं आगरा, एटा, फतेहपुर सीकरी और आंवला में 2019 के विजयी भाजपा के सांसद फिर से मैदान में हैं।  जबकि संभल से 2019 भाजपा के टिकट पर लड़कर हार गये परमेश्वर लाल सैनी को इस बार भी टिकट थमाया है। योगी ने इन सभी सीटों पर हर प्रत्याशी के लिए प्रचार किया।

तीसरे चरण में केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल आगरा,  भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर फतेहपुर सीकरी से भाग्य आजमा रहे हैं। योगी सरकार के मंंत्री जयवीर सिंह मैनपुरी व अनूप प्रधान वाल्मीकि हाथरस सीट से मैदान में हैं। इन सभी नेताओं के लिए भी योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्ध सम्मेलन, जनसभा से लेकर रोड शो तक निकाला।

राज्यों में प्रचार कर चुके योगी
'बुलडोजर बाबा' के रूप में विख्यात यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अब तक महाराष्ट्र, जम्मू, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश,  पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ में भी रैली कर चुके हैं। इनमें से छत्तीसगढ़ की बिलासपुर-कोरबा, मध्य प्रदेश की गुना और महाराष्ट्र की सोलापुर, सांगली व हातकणंगले सीट पर सात मई को वोट डाले जाएंगे।

तीसरे चरण में कब कहा गये योगी 
  • संभल-जनसभा (26 अप्रैल, 3 मई)
  • हाथरस-प्रबुद्ध सम्मेलन (एक अप्रैल) , जनसभा (27 अप्रैल)
  • 22 अप्रैल को पीएम की अलीगढ़ रैली से हाथरस प्रत्याशी के लिए अपील
  • आगरा- 3 अप्रैल को प्रबुद्ध सम्मेलन, जनसभा (25-28 अप्रैल) 
  • फतेहपुर सीकरी- 3 अप्रैल को जनचौपाल, 22 अप्रैल को जनसभा।
  • 25 अप्रैल को पीएम की आगरा की जनसभा से भी राजकुमार चाहर के लिए अपील  
  • फिरोजाबाद- जनसभा (27 अप्रैल, 2 मई)
  • मैनपुरी-जनसभा (25 अप्रैल), रोड शो (2 मई) 
  • एटा-जनसभा (2 मई)
  • बदायूं- दो अप्रैल को प्रबुद्ध सम्मेलन,  जनसभा (28 अप्रैल, 3 मई) 
  • आंवला- दो अप्रैल को बरेली प्रबुद्ध सम्मेलन से धर्मेंद्र कश्यप के लिए अपील,  जनसभा (28 अप्रैल, 3 मई)
  • बरेली- दो अप्रैल को प्रबुद्ध सम्मेलन, 26 अप्रैल को पीएम संग रोड शो में शामिल हुए सीएम

Also Read