Ghaziabad News : क्रिसमस और नए साल पर देर तक खुलेंगी शराब की दुकानें

UPT | शराब की दुकानें देर रात तक खुलेंगी

Dec 20, 2024 23:06

क्रिसमस और नए साल पर शराब की तस्करी रोकने को आबकारी विभाग ने टीम बनाई है। आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल को सचेत किया गया है।

Short Highlights
  • गाजियाबाद में 25 और 31 दिसंबर को देर रात खुलेंगे ठेके
  • आबकारी विभाग ने जारी किए सभी दुकानों को निर्देश
  • आम दिनों में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है
Ghaziabad News : क्रिसमस और नए साल के मौके पर शराब की दुकानें देर रात तक खुलेंगी। इसके लिए सभी जिलों में आबकारी आयुक्त डॉक्टर आदर्श सिंह की तरफ से आदेश भेजे गए हैं। जिसमें विशेष पर्व क्रिसमस और नए साल के मौके पर आबकारी की समस्त फुटकर दुकानों से मदिरा बिक्री की अवधि बढ़ाए जाने के संबंध में जानकारी दी गई है।

शराब, बियर और भांग की दुकानें देर तक खुली रहेंगी
जिसके अनुसार क्रिममस और नए वर्ष पर गाजियाबाद सहित पूरे यूपी में शराब,बियर और भांग की दुकानें देर तक खुली रहेंगी। यानी 24-25 और 31 दिसंबर को शराब-बीयर और देशी शराब के अलावा भांग की दुकानें सुबह 10 बजे से 11 बजे रात तक खुली रहेंगी। आम दिनों में ये दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलती हैं।  

सभी सेक्टरों में और दुकानों को पत्र भेजकर संबंधित को निर्देशित
आबकारी आयुक्त ने जिलों को पत्र भेज दिया है। अब जिलाधिकारी के माध्यम से इस बाबत सूचना संबंधित को भेजी जाएगी। इसके साथ ही इसकी सूचना सभी दुकानदारों को जिला आबकारी अधिकारी/इंस्पेक्टर के माध्यम से भेजी जाएगी। इस बारे में गाजियाबाद आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि क्रिसमस और नए वर्ष पर शराब की दुकानें एक घंटे देर तक खुलेंगी। इसके लिए सभी सेक्टरों में और दुकानों को पत्र भेजकर संबंधित को निर्देशित कर दिया गया है।

शराब की तस्करी रोकने को बनाई टीम
क्रिसमस और नए साल पर शराब की तस्करी रोकने को आबकारी विभाग ने टीम बनाई है। आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल को सचेत किया गया है। हाईवे, एक्सप्रेसवे और जिले से लगने वाली अन्य राज्यों की सीमा पर भी प्रवर्तन दल की टीम को तैनात किया जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि किसी भी कीमत पर शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा और पंजाब के अलावा राजस्थान से आने वाली शराब की पूर्णता से पाबंदी लगाने की तैयारी की गई है।

Also Read