मेरठ महोत्सव : मंत्रोच्चारण के बीच मंडलायुक्त ने डाली आहुति, सांस्कृति धरोहर, कला, संगीत और परंपराओं का उत्सव कल से

UPT | मेरठ महोत्सव के श्रीगणेश मौके पर भामाशाह पार्क में पूजा करतीं मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, एडीजी मेरठ ध्रुव कुमार ठाकुर, जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा व अन्य अधिकारी।

Dec 20, 2024 14:29

आज शुक्रवार को मेरठ महोत्सव को लेकर पूजन और हवन किया गया। मेरठ महोत्सव की शुरूआत से पहले आज पूजा हवन इत्यादी किया गया।

Short Highlights
  • कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे और जिलाधिकारी ने किया पूजन 
  • मेरठ के भामाशाह पार्क में 21 दिसम्बर से शुरू होगा महोत्सव
  • मेरठ महोत्सव में शामिल होंगी हेमामालिनी सहित नामचीन हस्तियां
Meerut Mahotsav :  मेरठ महोत्सव को लेकर मेरठवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मेरठ महोत्सव 21 दिसम्बर शनिवार से शुरू हो रहा है। आज शुक्रवार को मेरठ महोत्सव को लेकर पूजन और हवन किया गया। मेरठ महोत्सव की शुरूआत से पहले आज पूजा हवन इत्यादी किया गया। जिसमें मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, एडीजी मेरठ, डीएम मेरठ, डीआईजी मेरठ और एसएसपी और जिले के संभ्रात लोग उपस्थित रहे।

मंत्रोच्चारण के बीच मेरठ महोत्सव के लिए पूजा अर्चना शुरू
मंत्रोच्चारण के बीच मेरठ महोत्सव के लिए पूजा अर्चना शुरू की गई। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि मेरठ महोत्सव का शानदार आगाज शनिवार से हो रहा है। मेरठ महोत्सव मेरठ की सांस्कृति, कला और संगीत की परंपरा का उत्सव होगा। जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा ने कहा कि मेरठ महोत्सव को लेकर हम सब लोग काफी उत्साहित हैं। मेरठ महोत्सव 21 दिसम्बर से लेकर 25 दिसम्बर तक चलेगा। हर दिन नए—नए कार्यक्रम होंगे। इसमें हेमामालिनी सहित अन्य सेलिब्रिटीज भी भाग लेने आएंगे।    

मेरठ महोत्सव में शानदार फूड कोर्ट 
मेरठ महोत्सव का शानदार आगाज महोत्सव के अंतर्गत फूड कोर्ट भी बनाया गया है। जिसमें 33 प्रतिष्ठानों ने कराया अपना पंजीकरण। इन प्रतिष्ठानों में कुछ मुख्य प्रतिष्ठान हल्दीराम, डोमिनोज, जैन शिकंजी, सिटी बेकर्स, हीरा स्वीट्स, रोहतास स्वीट्स, रामचंद्र सहाय, मीरा बिस्ट्रो, हंगरी A1 बेकरी, वीर जी मलाई चाप, कल कुल्फी वाले, मुख्तियार बालूशाही, हरिया लस्सी के अलावा अन्य के स्टाल लगाए जाएंगे। 

स्थानीय कलाकारों के शानदार प्रदर्शन 
मेरठ महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के शानदार प्रदर्शन होंगे। इसमें 50 से अधिक वक्ता, 200 से अधिक प्रदर्शक, 30 से अधिक कलाकार, 40 से अधिक कार्यशालाएँ और 5 दिवसीय कार्यक्रम में डॉ. कुमार विश्वास, हेमा मालिनी, नीति मोहन, हर्षदीप कौर और शंकर महादेवन उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर कृषि, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्टार्ट-अप, करियर काउंसलिंग जैसी विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का अनुभव मिलेगा। आपकी उपस्थिति इस आयोजन की शोभा बढ़ाएगी।

मेरठ महोत्सव के अंतर्गत गंगा उत्सव कार्यक्रम
प्रभागीय निदेशक/सदस्य संयोजक जिला गंगा समिति राजेश कुमार ने बताया कि कल 21 दिसम्बर 2024 को जिला गंगा समिति मेरठ द्वारा मेरठ महोत्सव के अंतर्गत गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन भामाशाह पार्क में किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 सांसद श्री अरूण गोविल उपस्थित रहेंगे। इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में जल/कृषि/गंगा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु पदमश्री पुरस्कार से अलंकृत अतिथियो के द्वारा उद्बोधन प्रस्तुत किया जायेगा।

समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मेरठ महोत्सव की तैयारियो के संबंध में समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मेरठ महोत्सव में स्टार्टअप संवाद, वर्कशाप, कैरियर कॉन्क्लेव, शिक्षा विभाग, आर्ट फेस्टिवल ऐरेना, मेरठ शापिंग फेस्टिवल, ब्रासबैंड प्रतियोगिता, मैराथन, फूड कोर्ट, पेटिंग डेकोरेशन, सेल्फी पाइंट, पार्किंग, सीसीटीवी व अग्निशमन से संबंधित नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी तय की गई है। 

इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, महोत्सव क्यूरेटर गौरव गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Also Read