Ghaziabad News : गाजियाबाद के 12 पशुपालकों को मिला नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना का लाभ

UPT | नन्द बाबा दुग्ध मिशन

Dec 20, 2024 23:08

गोवंश के क्रियाशील बीमा का विवरण। गोवंश के साथ पशुपालक का पूर्ण फोटोग्राफ (जिसमें गोवंश का ईयर टैग स्पष्ट प्रदर्शित हो)। नोटरी शपथ पत्र

Short Highlights
  • गाजियाबाद को मिला था पशुपालकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य
  • गो पालकों को प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है पुरस्कार स्वरूप धनराशि
  • लाभार्थी को डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी धनराशि 
Ghaziabad News : नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में 12 पशुपालकों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य जनपद गाजियाबाद को प्राप्त हुआ है। डा० एसपी० पाण्डेय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाजियाबाद ने बताया कि योजनान्तर्गत स्वदेशी नस्ल की साहिवाल, गीर, थारपारकर, हरियाणा एवं गंगातिरी गायों में आठ किग्रा से अधिक दुग्ध उत्पादन के लिए गोपालकों को प्रोत्साहन के रूप में पुरस्कार धनराशि दी जाती है।

8 किग्रा दूध उत्पादन के लिए 10,000 रुपये
इनमें 8 किग्रा दूध उत्पादन के लिए 10,000 रुपये एवं 12 किग्रा० से अधिक दुग्ध उत्पादन के लिए 15,000 रुपये प्रति गोवंश की दर से प्रति गोपालक अधिकतम दो गायों के लिए एक बार नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाने का प्राविधान है। प्रोत्साहन राशि लाभार्थियों,गोपालकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

आवेदक का गोवंश प्रथम,द्वितीय और तृतीय ब्यात का
आवेदक का गोवंश प्रथम,द्वितीय और तृतीय ब्यात का एवं ब्यात 45 दिन के भीतर का होना चाहिए। गोवंश का क्रियाशील बीमा होना अनिवार्य है। अगर आवेदक अपने जीवनकाल में प्रोत्साहन का लाभ एक बार भी प्राप्त कर चुका है तो वह पात्र नहीं होगा। गोवंश के दुग्ध उत्पादन का स्थलीय सत्यापन पशुधन प्रसार अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से कराया जायेगा।

गौपालक को निर्धारित प्रारूप पर अपना आवदेन
योजनान्तर्गत आवेदक गौपालक को निर्धारित प्रारूप पर अपना आवदेन 01 सप्ताह के भीतर अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय पर जमा करना है। आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित स्वप्रमाणित दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है- पशुपालक के आधारकार्ड की छायाप्रति। पशुपालक के बैंक पासबुक की पठनीय छायाप्रति। गोवंश के क्रियाशील बीमा का विवरण। गोवंश के साथ पशुपालक का पूर्ण फोटोग्राफ (जिसमें गोवंश का ईयर टैग स्पष्ट प्रदर्शित हो)। नोटरी शपथ पत्र कि उपरोक्त बिन्दु एवं आवेदक को उसके जीवनकाल में एक बार भी प्रोत्साहन का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है तथा गाय प्रथम / द्वितीय/तृतीय ब्यात की है एवं ब्यात 45 दिन के अन्दर की है।

Also Read