गंगा मेले का ADG ने किया निरीक्षण : हापुड़ में बोले-श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए 

UPT | हापुड़ में गंगा स्नान मेले का निरीक्षण करते एडीजी व अन्य।

Nov 08, 2024 16:56

गढ़मुक्तेश्वर नागालैंड क्षेत्र के खादर में नवीन जोन के एडीजी डीके ठाकुर ने कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला स्थलों का निरीक्षण किया। कहा कि मेले में किसी भी प्रकार के मादक द्रव्य का प्रयोग न हो।

Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर नागालैंड क्षेत्र के खादर में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले के स्थलों का निरीक्षण एडीजी डीके ठाकुर ने किया। इस दौरान उन्होंने मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। एडीजी ने कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए और जाम मुक्त मार्ग सुनिश्चित करने के लिए रूट डायवर्जन के आदेशों का पालन किया जाए।

एडीजी ने मुख्य स्नान घाट का निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान एडीजी ने मुख्य स्नान घाट का निरीक्षण किया और जल की गहराई के बारे में जानकारी ली। गहरे स्थानों पर सुरक्षा के उपाय के तहत टिन फेंसिंग या बल्ली लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि कोई भी श्रद्धालु अनजाने में जल में न डूबे। साथ ही, घाटों पर पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने मेले के स्थल पर सुरक्षा के लिए वॉक टॉवर के उचित रखरखाव की भी बात की, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

मठ के मंदिरों का भी निरीक्षण किया
एडीजी ने मठ के मंदिरों का भी निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि स्नान के बाद श्रद्धालु सही मार्ग से लौटें, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही, उन्होंने व्यापारियों और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर भी चेतावनी दी और मादक पदार्थों के प्रयोग पर सख्ती बरतने की बात की। इस दौरान एसपी ज्ञानंजय सिंह, मठ प्रभारी निरंजन भटनागर, महोत्सव प्रभारी मनोज बालियान समेत अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read