Baghpat News : बागपत जिलाधिकारी ने स्टेरिंग कमेटी की बैठक में बाढ़ से बचाव की कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश

UPT | स्टेरिंग कमेटी की बैठक में दिशा निर्देश देते बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह।

May 30, 2024 01:46

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क बांध, बंधे सभी जनपद में सुरक्षित रहने चाहिए। छोटी मोटी समस्याओं को भी नजर अंदाज...

Short Highlights
  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेकर अधिकारियों ने रिपोर्ट की प्रस्तुत
  • मरम्मत साफ सफाई कार्य प्रारंभ करने के दिए निर्देश
  • तटबंधों की तरफ आने वाली झांड़ियां की सफाई के निर्देश 
Baghpat News : बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़  क्षेत्रों में अनुश्रवण हेतु स्टेरिंग कमेटी के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई मुकेश कुमार को निर्देशित किया कि वर्षा ऋतु के दृष्टिगत सिंचाई विभाग अपनी तैयारी समस्त पूर्ण कर लें। इसमें किसी तरह की गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

झाड़ियां की साफ सफाई कराई जाने के निर्देश
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन तटबंधों पर अभी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है उन पर तत्काल काम प्रारंभ कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने तटबंधों के तरफ आने वाली झाड़ियां की साफ सफाई कराई जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा तटबंध की मरम्मत अच्छे से होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन गांवों में और में बाढ़ आई थी उनसे कुछ कृषि भूमि प्रभावित कोई थी तो उनके संबंध में अच्छी कार्य योजना बनाई जाए। उनसे निपटने के लिए स्टोन बॉलर्डर बलिया, जेसीबी, पोकलेन मशीन आपात व्यवस्था के दृष्टिगत तैयारी के तहत रहनी चाहिए।

15 जून तक समस्त कार्य पूर्ण हो जाएं
उन्होंने बदरखा, जागोश, शबगा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा जो कार्य अपूर्ण दिखाई दे रहे हैं। उन्हें तत्काल पूर्ण कर लिया जाए। 15 जून तक समस्त कार्य पूर्ण हो जाएं। जिन स्थानों पर कार्य करने हैं, उन स्थानों पर कार्य प्रारंभ किया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत व अधिशासी अभियंता सिंचाई अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित चार सदस्य टीम गठित की है जो पूर्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिन गांवों में समस्या आई थी, क्यों आई थी, क्या कारण था इसके संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत की बाढ़ ना आए उसके लिए क्या तैयारी की गई है। उसके संबंध में भी संबंधित अधिकारियों ने वार्ता की।

टीम वर्क के रूप में सभी अच्छा कार्य करें
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की टीम वर्क के रूप में सभी अच्छा कार्य करें। जनपद के प्रत्येक तटबंध बांध होने वाले कार्य से प्रतिदिन अपडेट करें अधिशासी अभियंता।  जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क बांध, बंधे सभी जनपद में सुरक्षित रहने चाहिए। छोटी मोटी समस्याओं को भी नजर अंदाज ना करें। आपदा के समय छोटी समस्या ही बड़ी बन जाती है। इसलिए गंभीरता के साथ सभी कमेटी के सदस्य इसमें कार्य करें।

जहां-जहां समस्या है उसका तत्काल समाधान हो जाए
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग केएई वीरपाल व एसडीओ अमित को तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां-जहां समस्या है उसका तत्काल समाधान हो जाए और उन समस्याओं को दुरुस्त कर लिया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय, एडीएम पंकज वर्मा,  अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी केवी सिंह, अधिशासी अभियंता नलकूप सहित आदि उपस्थित रहे। 

Also Read