Baghpat Lok Sabha Election 2024 : डीएम व एसपी ने लोकसभा चुनाव से पहले गांव में लगाई चौपाल, संवेदनशील बूथों का निरीक्षण

UPT | बागपत में डीएम और एसएसपी गांव बसी में चौपाल में ग्रामीणों से बात करते हुए।

Mar 16, 2024 15:24

संवेदनशील,अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहां कि लोकतंत्र के सम्मान के लिए मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

Short Highlights
  • अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखने के निर्देश
  • ग्राम सुन्हैड़ा व बसी में मतदाताओं से की वार्ता
  • ग्रामीणों से भय मुक्त होकर करें मतदान करने का अनुरोध
Baghpat News : बागपत जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष ,पारदर्शी सकुशल संपन्न कराए जाने की तैयारी की है। इस संबंध में डीएम और एसपी ने गांव में चौपाल लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। जिले में अधिक से अधिक मतदान हो इस उद्देश्य से ग्राम सुन्हैड़ा, बसी क्रिटिकल,वल्नरेवल मतदेय स्थल, मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामवासियों से भयमुक्त होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करने का आवाहन किया।

लोकतंत्र के सम्मान के लिए मतदान
संवेदनशील,अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोकतंत्र के सम्मान के लिए मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। वे स्वयं भी मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि भयमुक्त होकर मतदान करें। आपका वोट आपकी ताकत है। गांव में शांति व्यवस्था कायम रहनी चाहिए।

जिस व्यक्ति का वोटर लिस्ट में नाम होगा
मतदान केंद्रों पर छाया,रैंप, प्रकाश व्यवस्था आदि सभी मूलभूत सुविधाएं मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मिलेंगी। जिस व्यक्ति का वोटर लिस्ट में नाम होगा वह अपने मतदान केंद्र पर शांतिपूर्वक मतदान करें। जनपद में बहुत ही शांतिपूर्वक मतदान होगा। बिना प्रलोभन में आए हुए भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना पसंदीदा नेता चुनें। कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग दें। इस अवसर पर एसडीएम ज्योति शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकार प्रीता सिंह तहसीलदार,ग्राम प्रधान सहित आदि गांव के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Also Read