बदलता उत्तर प्रदेश : एलिवेटेड रोड का ट्रायल सफल, बागपत से दिल्ली मात्र 20 मिनट में

UPT | बागपत।

Aug 23, 2024 19:40

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के अक्षरधाम से खेकड़ा तक के हिस्से एलिवेटेड रोड का निर्माण 1323 करोड़ रुपये से किया गया है। इसको पूरा करने की समयावधि सबसे पहले दिसंबर 2023 थी

Short Highlights
  • खेकड़ा से  दिल्ली अक्षरधाम तक बना एलिवेटेड रोड 
  • आम लोगों के लिए जल्द ही खोला जाएगा एलिवेटेड रोड 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे एलिवेटेड रोड का उद्धाटन 
Delhi-Dehradun Expressway Elevated Road : बागपत के खेकड़ा से दिल्ली के अक्षरधाम तक एलिवेटेड रोड का ट्रायल किया गया। जो कि पूरी तरह से सफल रहा। अब इसको जल्द ही आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। बागपत के खेकड़ा से दिल्ली के अक्षरधाम तक एलिवेटेड मार्ग पर गाड़ियों को दौड़ाकर ट्रायल किया गया। ट्रायल सफल हुआ है। अब जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से से इसका उद्घाटन कराकर वाहन चालकों के लिए खोलने की तैयारी है। इसके शुरू होने से बागपत से दिल्ली केवल बीस मिनट में पहुंचा जा  सकेंगे। इससे करीब एक लाख लोगों को रोजाना फायदा होगा।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर बना ​एलिवेटेड रोड 
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के अक्षरधाम से खेकड़ा तक के हिस्से एलिवेटेड रोड का निर्माण 1323 करोड़ रुपये से किया गया है। इसको पूरा करने की समयावधि सबसे पहले दिसंबर 2023 थी। लेकिन उस समयावधि में निर्माण नहीं हो सका। उसके बाद मार्च 2024 तक निर्माण की बात कही गई। जिससे कि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले इसे शुरू कराया जा सके। लेकिन उस बीच भी इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका। अब खेकड़ा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से दिल्ली तक निर्माण पूरा हो चुका है।

मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है
एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज सिंह, प्रोजेक्ट सदस्य वीके राजावत, मोहम्मद सफी अहमद, निर्माण कंपनी के महाप्रबंधक माजिद अब्बास खान ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से खेकड़ा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे तक कंपनी के करीब बीस वाहनों को इस एलिवेटेड रोड पर दौड़ाकर ट्रायल किया। ट्रायल पूरी तरह से सफल हुआ। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द ही एलिवेटेड रोड का उद्घाटन कराया जाएगा।

नेशनल हाईवे पर जाम के कारण परेशानी
एलिवेटेड रोड  शुरू होने से वाहन चालकों की काफी समस्या दूर हो जाएगी। अभी दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर जाम लगने के कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। नेशनल हाईवे की सड़क का निर्माण कई जगह नहीं हुआ है। इसके अलावा उसमें गड्ढे होने के कारण पानी भरा हुआ है। इससे नेशनल हाईवे को मंडौला से आगे वन-वे कराया गया है। अगर एलिवेटेड मार्ग को शुरू कर दिया जाता है तो यह समस्या भी दूर हो जाएगी।

बोले एनएचएआई के अधिकारी
एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज सिंह ने बताया कि एलिवेटेड मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द कर सकते हैं। इसके बाद मार्ग को वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा। 

Also Read