Meerut News : मेरठ में नए साल पर इस 'बीटा किड्स' ने लिया जन्म, जानें खासियत

UPT | मेरठ में 2025 में जन्मी बीटा किड्स बेबी।

Jan 02, 2025 16:35

वर्ष 2025 की पहली रात में जन्म लेने वाले बच्चे बीटा जनरेशन कहलाएंगे। बीटा किड्स भी इसी तरह से हैं जैसे जन्माष्टमी या किसी खास मौके पर कोई बच्चा जन्म लेता है।  

Short Highlights
  • मेरठ एक नर्सिग होम में रात 12.05 पर लिया जन्म
  • मेरठ निवासी आसिफ की पत्नी को हुईं 'बीटा किड्स' बेबी
  • 1 जनवरी 2025 की रात के बाद जन्में बच्चे कहलाएंगे बीटा जनरेशन 
Meerut News : सन 2000 में 31 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद जन्मे बच्चे आज मिलेनियम किड्स या मिलेनियम बेबी कहलाते हैं। उसी तरह से 31 दिसंबर 2024 की रात 12 बजे के बाद जन्में बच्चे  बीटा किड्स के नाम से जाने जाएंगे। वर्ष 2025 की पहली रात में जन्म लेने वाले बच्चे बीटा जनरेशन कहलाएंगे। बीटा किड्स भी इसी तरह से हैं जैसे जन्माष्टमी या किसी खास मौके पर कोई बच्चा जन्म लेता है।  

आसिफ को हुई बिटिया कहलाएगी बीटा किड्स 
मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित ​एक नर्सिग होम में सेक्टर 11 निवासी आसिफ की पत्नी ने रात 12.05 बजे एक बेटी को जन्म दिया। आसिफ बेटी के होने पर बड़े खुश हैं। उनको इसकी खुशी थी कि उनकी बेटी ने नए साल के पहले दिन जन्म लिया है। लेकिन जब उत्तर प्रदेश टाइम्स के पत्रकार ने उनको बताया कि उनकी बेटी बीटा जनरेशन कहलाएगी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि बीटा जनरेशन के बारे में उनको किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी।

यह भी पढ़ें : यूपी में बिजली का निजीकरण : विद्युत कर्मियों ने मनाया काला दिवस, मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध

1 जनवरी 2025 में जन्म लेने वाली संताने जनरेशन बीटा पीढ़ी होगी
लेकिन आज जिस तरह से तकनीक विकास हो रहा है उसके तहत आने वाले समय में दुनिया और तेज़ी से बदलने वाली है। इसके तहत 1 जनवरी 2025 में जन्म लेने वाली संताने जनरेशन बीटा पीढ़ी होगी। ऐसे बच्चों के जीवन में तकनीकी विकास का असर बहुत गहरा होगा।



अपने आने वाले समय में नई तकनीक से लैस होंगी
बीटा जनरेशन में जन्म लेने वाली संताने अपने आने वाले समय में नई तकनीक से लैस होंगी। बीटा जनरेशन में पैदा हुए बच्चे अपनी दिनचर्या में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डिजिटल कनेक्टिविटी के साथ तुरंत एक्शन लेने और नए विचारों को अपनाने में सक्षम होगें। बीटा जनरेशन में पैदा हुए बच्चे समय के साथ पूरी तरह से डिजिटल दुनिया के साथ तालमेल बिठाएगे। 

Also Read