Meerut News : मेरठ के थानों में पांच घंटे चला भाकियू का धरना-प्रदर्शन, काशी टोल कराया फ्री

UPT | भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को ग्रेटर नोएडा में किसान महापंचायत में जाने से रोके जाने पर मेरठ के थाने में धरना देते भाकियू कार्यकर्ता।

Dec 04, 2024 21:14

मेरठ के थानों में धरना प्रदर्शन हुआ जो कि राकेश टिकैत को छोड़े जाने तक जारी रहा। मेरठ के थाना कंकरखेड़ा, परतापुर, जानी, रोहटा, सरूरपुर, सरधना, दौराला, फलावदा, बहसूमा, हस्तिनापुर, मवाना और किला परीक्षितगढ में पांच घंटे तक भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना दिया

Short Highlights
  • भाकियू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में रवाना हुए कार्यकर्ता 
  • ग्रेटर नोएडा कूच के लिए काशी टोल पर एकत्र हुए भाकियू कार्यकर्ता 
  • टप्पल में राकेश टिकैत को रोके जाने के विरोध में थानों में धरना 
Meerut News : आज ​पूरे पश्चिम यूपी में भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन रहा। ग्रेटर नोएडा में किसान महापंचायत की घोषणा के बाद दिन में सभी जिलों से भाकियू कार्यकर्ता कूच कर गए। अलीगढ़ के टप्पल में भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को रोके जाने की सूचना के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया।

किसानों ने काशी टोल पर पहुंचकर धरना शुरू कर दिया
मेरठ में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने काशी टोल पर पहुंचकर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान किसानों ने टोल को फ्री करा दिया। किसान मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में काशी टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए। काशी टोल पर भारी पुलिस बल एसपी सिटी आयुष विक्रम के नेतृत्व में मौजूद था।

किसानों को रोकने का प्रयास किया
उन्होंने किसानों को रोकने का प्रयास किया परंतु जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवं किसानों की पुलिस के साथ हल्की झड़प और नोकझोंक हुई। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ता और किसानों ने टोल पार कर लिया। लेकिन इसी दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी को सूचना मिली कि मुजफ्फरनगर से आने वाले कार्यकर्ताओं को भगेला चौकी पर रोक दिया गया है।

जिलाध्यक्ष दरी बिछा कर बैठ गए
इस पर काशी टोल पर कार्यकर्ता और जिलाध्यक्ष दरी बिछा कर बैठ गए। उन्हें दस मिनट में न छोड़े जाने पर एक्सप्रेस वे को जाम करने की चेतावनी दे डाली। इस पर फोन द्वारा वार्ता उपरांत पता लगा कि सबको छोड़ दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी भाकियू कार्यकर्ता सड़क पर बैठे रहे। भाकियू नेता चौधरी गौरव टिकैत काशी टोल पहुंचे तो उनके नेतृत्व में किसान कार्यकर्ता नोएडा रवाना हो गए। इस दौरान चौधरी गौरव टिकैत, जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, अंकित दांगी, हर्ष चहल, मोनू, विक्रांत, मुखिया, बृजराज, सचिन, राहुल, बिट्टू और अनूप आदि मौजूद रहे।

टप्पल थाने में रोक जाने पर भाकियू कार्यकर्ताओं में रोष फैल
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी को जीरो प्वाइंट ग्रेटर नोएडा जाने से टप्पल थाने में रोक जाने पर भाकियू कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। मेरठ के देहात के थानों में भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मेरठ के थानों में धरना प्रदर्शन हुआ
मेरठ के थानों में धरना प्रदर्शन हुआ जो कि राकेश टिकैत को छोड़े जाने तक जारी रहा। मेरठ के थाना कंकरखेड़ा, परतापुर, जानी, रोहटा, सरूरपुर, सरधना, दौराला, फलावदा, बहसूमा, हस्तिनापुर, मवाना और किला परीक्षितगढ में पांच घंटे तक भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। 

Also Read