Meerut News : मेरठ में दलित को मंदिर गंगाजल चढ़ाने से रोका, चेहरे पर किया पेशाब!

UPT | दलित युवक को मंदिर में गंगाजल चढ़ाने से रोके जाने का मामला सामने आया

Dec 04, 2024 22:44

युवक ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और हाथ तोड़ दिया। आरोप है कि उसके चेहरे पर पेशाब किया गया।

Short Highlights
  • मेरठ के थाना जानी क्षेत्र का मामला
  • युवक के साथ की कुछ लोगों ने मारपीट की
  • पीड़ित ने एसएसपी के यहां लगाई गुहार  
Meerut News : मेरठ में एक दलित युवक को मंदिर में गंगाजल चढ़ाने से रोके जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दलित युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और उसका हाथ तोड़ दिया।

एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच कर मामले में कार्रवाई के लिए कहा
पीड़ित दलित युवक जानी थाने पहुंचा तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद युवक एसएसपी आफिस पहुंचा और वहां पर उसने अपनी बात कही। जिस पर एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच कर मामले में कार्यवाही के लिए कहा है। दलित युवक का कहना है कि वह गढ़मुक्तेश्वर गया था। वहां से गंगाजल लेकर आया और गंगाजल चढ़ाने गांव के मंदिर जा रहा था। रास्ते में कुछ युवकों ने उसे रोक लिया। युवकों ने उसको मंदिर में गंगाजल चढ़ाने से मना किया।

युवक ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई
युवक ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और हाथ तोड़ दिया। आरोप है कि उसके चेहरे पर पेशाब किया गया। पीड़ित जब जानी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई।

पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई
पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित राज मिस्त्री है। युवक को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट कर नाले में फेंक दिया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि एसपी देहात को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Also Read