गाजियाबाद में मिलेंगे प्लॉट : विकास कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू, जीडीए ने नया लेआउट प्लान किया मंजूर

UPT | Symbolic Image

Dec 04, 2024 16:34

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने इंदिरापुरम विस्तार योजना के तहत विकास कार्य शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है। इस योजना के लिए जीडीए ने 3.15 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। जीडीए ने इंदिरापुरम विस्तार के लिए नया लेआउट प्लान तैयार किया है, जिसे जीडीए बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है।

Short Highlights
  • योजना के लिए 3.15 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित
  • इंदिरापुरम विस्तार के लिए नया लेआउट प्लान तैयार
  • योजना में मुख्य सड़कें 45 मीटर होंगी चौड़ी
Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने इंदिरापुरम विस्तार योजना के तहत विकास कार्य शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है। इस योजना के लिए जीडीए ने 3.15 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। जीडीए ने इंदिरापुरम विस्तार के लिए नया लेआउट प्लान तैयार किया है, जिसे जीडीए बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। नए प्लान के अनुसार, इंदिरापुरम विस्तार में आवासीय, कमर्शियल और संस्थागत श्रेणी के कुल 110 प्लॉट विकसित किए जाएंगे। अब इस योजना में विकास कार्य शुरू होने वाला है।

110 प्लॉट होंगे उपलब्ध
20 वर्षों के बाद जीडीए आवासीय भूखंडों की योजना लेकर आ रहा है। 2004 में आई मधुबन- बापूधाम आवासीय भूखंड योजना के बाद जीडीए की कोई योजना नहीं आई। इंदिरापुरम विस्तार योजना में पहले ग्रुप हाउसिंग भूखंड तैयार किए गए थे लेकिन उन्हें नीलामी में ग्राहक नहीं मिले और जीडीए वीसी अतुल वत्स की पहल पर गठित समिति ने छोटे भूखंडों की योजना लाने का निर्णय लिया था। 30 हजार वर्गमीटर की इस आवासीय भूखंड योजना में कुल 110 प्लॉट तैयार किए गए हैं। लंबे समय बाद अच्छी लोकेशन पर कोई भूखंड योजना आने से इसके ‌सुपर हिट होने की उम्मीद है।


45 मीटर चौड़ी होंगी योजना की सड़कें
जीडीए ने नए लेआउट के मुताबिक सड़क, नाले, सीवर लाइन और पेयजल लाइन के निर्माण पर 3.15 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना तैयार की है। जीडीए ने विकास कार्य कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जीडीए के अधिशासी अभियंता आलोक ने बताया कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कराए जाएंगे। योजना में मुख्य सड़कें 45 मीटर चौड़ी होंगी। योजना के भूखंडों को खुली नीलामी के जरिए आवंटित किया जाएगा।

Also Read