Meerut News : सऊदी अरब में ड्रग्स तस्करी के आरोप में मेरठ के युवक को सजा-ए-मौत

UPT | सऊदी अरब में ड्रग्स तस्करी के आरोप में मेरठ के युवक जैद को सुनाई सजा-ए-मौत

Dec 04, 2024 15:33

जैद पर 700 ग्राम मादक पदार्थ बरामदगी दिखाते हुए सऊदी अरब सरकार ने 15 जनवरी 2023 को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जेद्दाह सेंट्रल जेल में बंद कर दिया।

Short Highlights
  • मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है जैद जुनेद
  • भारतीय दूतावास के माध्यम से मेरठ परिजनों को भेजा पत्र
  • मक्का की कोर्ट ने सुनाई युवक को मृत्यु दंड की सजा
Meerut News : मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के रछौती गांव निवासी एक युवक जैद जुनेद को को सऊदी अरब में ड्रग्स तस्करी के मामले में मौत की सजा सुनाई है। ये जानकारी एसएसपी विपिन ताडा ने दी है। एसएसपी विपिन ताडा ने जानकारी देते हुए बताया कि सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास द्वारा मेरठ पुलिस को जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से पत्र प्राप्त हुआ है।

मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र का रहने वाला जैद
जिसमें उल्लेखित है कि मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र का रहने वाला जैद जुनेद नामक व्यक्ति है। जिसको मक्का की कोर्ट द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के लिए मृत्यु दंड दिया है। पत्र में परिजनों को सूचित करने के लिए लिखा गया है। जिसमें कहा गया है कि अ​गर परिजन चाहते हैं तो दया याचिका कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। एसएसपी के अनुसार इस संबंध जैद जुनेद के परिजनों को सूचित किया गया है और वहां इनके घर पर नोटिस चस्पा किया है।

सजा-ए-मौत की सजा से परिजनों और रिश्तेदारों में हड़कंप 
मुंडाली थानाक्षेत्र के रछौती गांव निवासी 36 वर्षीय जैद को सजा-ए-मौत की खबर से परिजनों और रिश्तेदारों में हड़कंप मचा है। बेटे को सजा-ए-मौत की सजा की खबर से मां रिहाना और पिता जुबैर का बुरा हाल हैं। जुबैर खेतीबाड़ी करते हैं। जैद के भाई सुहेल ने बताया कि मंगलवार को उनके पिता के आग्रह पर भारत सरकार ने सऊदी अरब सरकार को जैद की क्षमा याचना की अर्जी भिजवाई है। सुहेल के अनुसार सात भाइयों में जैद दूसरे नंबर का है। जैद के बड़े भाई नईम खान फैसल भी सऊदी अरब में चालक की नौकरी करते हैं।

जैद 2018 में सऊदी अरब की एक कंपनी में चालक
परिजनों ने बताया कि जैद 2018 में सऊदी अरब की एक कंपनी में चालक की नौकरी पर लगा था। डेढ़ वर्ष बाद जैद ने अल-जफर कंपनी में ट्रांसफर करा लिया। जैद को अल-जफर में नौकरी करते एक वर्ष बीता था कि उसकी गाड़ी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई। कंपनी मालिक ने जैद पर गाड़ी की कीमत वसूली का मुकदमा कर दिया।

उसकी सऊदी के किसी पुलिसकर्मी से बातचीत हुई
उसकी सऊदी के किसी पुलिसकर्मी से बातचीत हुई। पुलिसकर्मी ने उसे अपनी पारिवारिक गाड़ी पर चालक की नौकरी दे दी। परिजनों ने बताया कि तीन महीने बाद पुलिसकर्मी की गाड़ी पर नौकरी के दौरान जैद पर 700 ग्राम मादक पदार्थ बरामदगी दिखाते हुए सऊदी अरब सरकार ने 15 जनवरी 2023 को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जेद्दाह सेंट्रल जेल में बंद कर दिया। तभी से जेल में बंद जैद के विरुद्ध सऊदी अरब में मुकदमा चल रहा था। जैद को मादक पदार्थ तस्करी के जुर्म में सजा-ए-मौत दी गई है।
 

Also Read