Meerut News : मुनकाद अली के बेटे के वलीमा में पहुंचे बसपा नेता तो मच गया बवाल, मायावती का बड़ा एक्शन

UPT | मायावती ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तीन बसपा नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया।

Nov 10, 2024 21:31

शादी के बाद गाजियाबाद के एक फार्म हाउस में दावत ए वलीमा का कार्यक्रम था। दावत ए वलीमा के कार्ड में मुनकाद अली ने समधी कादिर राणा का नाम छपवाया था।

Short Highlights
  • मायावती ने प्रशांत गौतम सहित तीन नेताओं को पार्टी से बाहर किया
  • प्रशांत गौतम पहले भी तीन बार बसपा से किए जा चुके हैं निष्कासित
  • दावत ए वलीमा में ना जाने का लखनऊ से पहले जारी हुआ था फरमान 
Meerut News : उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा उपचुनाव का जोर चल रहा है। हालांकि बसपा उपचुनाव में कोई खास रूचि नहीं ले रही है। लेकिन बसपा नेताओं के कारण उपचुनाव में किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़े इसके लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहले से अपने नेताओं को निर्देश जारी किए हैं। 

सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के भाई की शादी के वलीमा में बसपा के तीन नेता पहुंचे
ताजा मामला मीरापुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड रही सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के भाई की शादी के जुड़ा हुआ है। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के भाई की शादी के वलीमा में बसपा के तीन नेता पहुंचे तो जिससे पार्टी में हड़कंप मच गया। बसपा सुप्रीमों ने सुम्बुल के भाई की शादी में शामिल होने पर मेरठ मंडल के बसपा प्रभारी समेत तीन नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन तीन नेताओं में मेरठ से मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम, जिला प्रभारी महावीर सिंह प्रधान और दिनेश काजीपुर हैं। जिनको मायावती के निर्देश पर पार्टी से निष्कासित कर दिया है। 

सात नवंबर को सुम्बुल राणा के भाई की शादी थी
सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा, मुज़फ्फरनगर के पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधु है और वो बसपा के पूर्व सांसद और कॉर्डिनेटर बाबू मुनकाद अली की बेटी है। सात नवंबर को सुम्बुल राणा के भाई की शादी थी। शादी के बाद गाजियाबाद के एक फार्म हाउस में दावत ए वलीमा का कार्यक्रम था। दावत ए वलीमा के कार्ड में मुनकाद अली ने समधी कादिर राणा का नाम छपवाया था। जिससे उनके बेटे की शादी पर बसपा सुप्रीमो मायावती की नजर टेढ़ी हो गई।

मीरापुर से बसपा प्रत्याशी शाहनगर चुनाव लड़ रहे हैं
मुनकाद अली के बेटे के वलीमा में कोई बसपा नेता ना पहुंचे इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती के निजी सचिव मेवालाल गौतम ने पार्टी नेताओं को फोन कर कहा था कि वह मुनकाद अली के बेटे के कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखें। दरअसल मीरापुर से बसपा प्रत्याशी शाहनगर चुनाव लड़ रहे हैं। जिसके चलते बसपा को आशंका थी कि मुनकाद अली की बेटे की शादी में सुम्बुल राणा और उनके ससुर कादिर राणा आएंगे। हो सकता है कि उनके साथ बसपा नेताओं के फोटो सार्वजनिक हो। जिससे मीरापुर के बसपा प्रत्याशी के चुनाव पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। बताया जाता है कि इसी के कारण बसपा सुप्रीमों के निजी सचिव मेवा लाल गौतम ने पार्टी नेताओं को फोन कर शादी से दूरी बनाए रखने को कहा था। 

मुनकाद अली से नजदीकी के कारण जिसके चलते वलीमा में शामिल हुए
बसपा के कई नेताओं को मुनकाद अली से नजदीकी के कारण जिसके चलते वलीमा में शामिल हुए। इस पर उनके निष्कासन के आदेश मेरठ के जिलाध्यक्ष मोहित जाटव ने जारी कर दिए। मोहित जाटव ने बताया कि इन नेताओं को पहले भी पार्टी विरोधी गतिविधियों से दूर रहने को कहा गया था। लेकिन वे नहीं मान रहे थे इसी कारण उन्हें निकाला गया है।

प्रशांत गौतम का कहना है
पार्टी से निष्कासन पर प्रशांत गौतम का कहना है कि मुझे पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निकाला गया है। उन्होंने बताया कि मुनकाद अली के उनके पारिवारिक संबंध हैं। इस कारण वो वहां पर गए थे। इसके बावजूद भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में आरोप लगाकर निकाला है,यह मेरी समझ से बाहर है। बता दे प्रशांत गौतम को पहले भी बसपा सुप्रीमो तीन बार पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निकाल चुकी हैं। लेकिन निष्कासन के बाद प्रशांत गौतम अपनी काबिलियत के बल पर बसपा में शामिल होते रहे हैं।

Also Read