मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो चुका है। राज्यरानी ट्रेन का संचालन अब नई समय सारिणी से किया जाएगा।
Short Highlights
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के चलते समय में परिवर्तन
मेरठ से लखनऊ जाती है राज्यरानी एक्सप्रेस 22454
नौचंदी एक्सप्रेस में सहारनपुर से मेरठ तक एक से पांच मिनट का अंतर
Rajyarani Express 22454 : मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 22454 की समय सारणी में बदलाव किया गया है। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन के कारण रेलवे को मेरठ से चलने वाली 22454 मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया है।
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन
बता दें मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो चुका है। राज्यरानी ट्रेन का संचालन अब नई समय सारिणी से किया जाएगा। मेरठ से चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस के संचालन में सहारनपुर से मेरठ सिटी तक एक से पांच मिनट अंतर आएगा।
मेरठ से सुबह 6:40 के स्थान पर अब 7:05 पर
मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस 22454 मेरठ से सुबह 6:40 के स्थान पर अब 7:05 पर रवाना होगी। राज्यरानी ट्रेन अमरोहा पहले की तरह 8:36, मुरादाबाद में 9:25 बजे पहुंचेगी। मुरादाबाद में ट्रेन आठ के स्थान पर 10 मिनट तक रूकेगी। राज्यरानी एक्सप्रेस रामपुर सुबह 10:01 बजे के स्थान पर 10:02 बजे पहुंचेगी। राज्यरानी एक्सप्रेस का बरेली का समय पूर्ववत रहेगा।
राज्यरानी एक्सप्रेस वापसी में
22453 लखनऊ-मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस शाहजहांपुर शाम 5:05 बजे के स्थान पर 5:03 बजे, बरेली शाम 6:10 के बजाय 5:52 बजे पहुंचेगी। रामपुर 7:04 के स्थान पर 6:48, मुरादाबाद 7:57 के स्थान पर 7:58, अमरोहा रात 8:34 के स्थान पर और मेरठ 9:43 के स्थान पर 9:30 पर पहुंचेगी।