Baghpat News : चीनी मिल की टरबाइन में लगी भीषण आग, कई घंटे ठप रही गन्ना पेराई और चीनी उत्पादन

UPT | symbolic Image

Jan 28, 2024 16:54

बागपत के रमाला स्थित सहकारी चीनी मिल की टरबाइन में रविवार तड़के आग लग गई। टरबाइन में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया।

Baghpat News : बागपत के रमाला स्थित सहकारी चीनी मिल की टरबाइन में रविवार तड़के आग लग गई। टरबाइन में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। लखनऊ में बैठे आलाधिकारियों ने पूरे घटना की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द आग पर काबू करने के निर्देश दिए। वहीं मेरठ से भी दमकल गाड़ियों को अलर्ट कर दिया गया। सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद टरबाइन में लगी आग पर काबू पा लिया है। आग लगने से टरबाइन क्षतिग्रस्त होने से कई घंटे गन्ना पेराई और चीनी उत्पादन पूरी तरह से बंद रहा। मिल के जीएम ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली। 

टरबाइन में भरे डीजल से मच सकती थी तबाही
रविवार सुबह करीब चार बजे शॉर्ट सर्किट से रमाला शुगर मिल की टरबाइन में आग लग गई। गनीमत रही की चीनी मिल में आग से किसी प्रकार की मानवीय क्षति नहीं हुई। बताया जाता है कि टरबाइन में भरे डीजल और बैगास तक आग पहुंचने से बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। जिसकी कल्पना मात्र से रोंगटे खड़े हो जाएंगे। टरबाइन में भरे डीजल में आग लगती तो भयंकर विस्फोट हो सकता था। जिससे जानमाल की भारी क्षति के साथ ही मिल को भी आर्थिक नुकसान होता। वहीं अगर आग बैगास तक पहुंचती तो आग पर काबू करना काफी मुश्किल था। 

किसानों की मदद से पाया आग पर काबू 
अफरातफरी के बीच मिल कर्मचारियों और केन यार्ड गेट पर गन्ना तुलवाने के लिए खड़े किसानों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि टरबाइन में आग लगने से बिजली की सप्लाई और उत्पादन बाधित हुआ है। टरबाइन में आग से चीनी उत्पादन और गन्ना पेराई दो घंटे तक बंद रही है। मिल इंजीनियरों ने जल्द टरबाइन को ठीक कर मिल को चालू करवाया है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर बताया कि टरबाइन का पम्प गरम होने से शार्ट सर्किट हो गया था। जिससे चलते अग्निकांड हो गया। 

Also Read