शार्ट सर्किट के कारण बड़ा हादसा : ग्रेटर नोएडा के आठ ढाबों में लगी आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान

UPT | ग्रेटर नोएडा वेस्ट मार्केट में सुबह भीषण आग लग गई

Mar 13, 2024 12:37

चार मूर्ति गौर सिटी के पास ढाबे में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। ढाबे में मौजूद कमर्शियल गैस सिलेंडर के कारण आग तेजी से फैली...

Short Highlights
  • आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया
  • भीषण आग लगने से हड़कंप
  • फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। चार मूर्ति गोलचक्कर के पास बने हिंडन नदी के किनारे बने मार्केट में सुबह भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की दस गाड़ियां पहुंची और करीब डेढ घंटे बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर कोतवाली बिसरख पुलिस मौके पर पहुंच गई।

आग लगने का कारण
चार मूर्ति गौर सिटी के पास ढाबे में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। ढाबे में मौजूद कमर्शियल गैस सिलेंडर के कारण आग तेजी से फैली और भारी मशक्कत के बाद दमकल की दस गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि जांच से पता चला है कि शेर-ए पंजाब नामक ढाबा बंद था और ढाबे में कमर्शियल सिलेंडर भारी मात्रा में रखे थे और उनमें शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, सिलेंडरों को बाहर निकालने के बाद आग पर काबू पाया गया है। इसमें कोई हाताहत नहीं है और कोई जानहनि नहीं हुई है। दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया।
 
लाखों रुपये का हुआ नुकसान
ढाबे में लगी आग आस-पास की दुकानों तक फैल गई। आग ने छह से सात ढाबों को अपनी लपटों में ले लिया। बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार, आग के कारण 5 ढाबों और 2 दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है।

Also Read