चौधरी चरण सिंह के पैतृक गांव को मिलेगी नई पहचान : जयंत चौधरी ने लिखा था पत्र, नूरपुर जल्द बनेगा ब्लॉक

UPT | चौधरी चरण सिंह के पैतृक गांव को मिलेगी नई पहचान

Dec 11, 2024 12:37

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का पैतृक गांव नूरपुर को नए नाम से पहचाना जाएगा। मंत्रालय ने इस गांव को एक नया ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव स्वीकार किया है...

Hapur News : केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का पैतृक गांव नूरपुर को नए नाम से पहचाना जाएगा। मंत्रालय ने इस गांव को एक नया ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव स्वीकार किया है। जिला प्रशासन ने इस प्रस्ताव को तैयार कर शासन को भेज दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस नए ब्लॉक का नाम चौधरी चरण सिंह के नाम पर रखा जा सकता है और यह तोहफा 23 दिसंबर को दिया जा सकता है। जयंत चौधरी ने अपने दादा चौधरी चरण सिंह के पैतृक गांव नूरपुर को ब्‍लॉक बनाए जाने के लिए पत्र लिखा था।

हापुड़ डीएम ने शासन को भेजा प्रस्ताव
हापुड़ की डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि मंत्रालय से नूरपुर को नया ब्लॉक बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा गया था। स्थानीय प्रशासन ने 45 गांवों को हापुड़ ब्लॉक से अलग कर एक नए ब्लॉक में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार कर मंत्रालय को भेज दिया है। गढ़ के विधायक हरेंद्र तेवतिया ने बताया कि ब्लॉक परिसर बनाने के लिए 11 बीघा जमीन उपलब्ध है, जिसमें नया ब्लॉक स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के पत्र पर नूरपुर गांव को ब्लॉक बनाया जा रहा है।



इस वजह से छोड़ा था पैतृक गांव
प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पिता द्वारा ठेके पर ली गई 30 बीघा जमीन, 1922 में कुचेसर के राजा द्वारा वापस ले ली गई थी। इसके बाद, चौधरी चरण सिंह, जो उस समय 20 वर्ष के थे, अपने पैतृक गांव को छोड़कर मेरठ के एक गांव में रहने चले गए थे।

चौधरी चरण सिंह की याद में पुरस्‍कार वितरण समारोह
किसानों की भलाई के लिए कार्य करने वाले एक संस्‍थान किसान ट्रस्‍ट ने चौधरी चरण सिंह की याद में एक पुरस्‍कार वितरण समारोह आयोजित करने की घोषणा की है। यह पुरस्‍कार उन व्यक्तियों और संगठनों को दिया जाएगा जिन्होंने पत्रकारिता और मानवता की सेवा में असाधारण योगदान दिया है। इन पुरस्कारों में कृषि रत्न पुरस्कार, किसान पुरस्कार, कृषक उत्थान पुरस्कार, सेवा रत्न पुरस्कार और कलम रत्न पुरस्कार शामिल होंगे।

Also Read