बदलता उत्तर प्रदेश : नया गाजियाबाद शहर हरनंदीपुरम की डीपीआर के लिए कंपनियों ने दिया प्रजेंटेशन

UPT | कंपनियों द्वारा दिए गए प्रजेंटेशन को देखते जीडीए उपाध्यक्ष और जीडीए सचिव व अन्य अधिकारी।

Dec 11, 2024 22:33

महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि योजना के डीपीआर में प्रति हेक्टेयर के हिसाब से भुगतान किये जाने की शर्त निर्धारित की गई है।

Short Highlights
  • कंपनी ने बताई रोड कनेक्ट की प्लानिंग 
  • पानी की निकासी और प्रदूषण से निपटने के इंतजाम
  • हरनंदीपुरम हर लिहाज से बनेगा देश का नंबर वन शहर 
Ghaziabad News : गाजियाबाद में नया गाजियाबाद शहर हरनंदीपुरम को बसाने की तैयारी तेजी से चल रही है। ड्रोन से जमीन का सर्वें किया गया है। इसके अलावा किसानों से जमीन अधिग्रहण की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। किसान और जीडीए के बीच जो बाधा थी उसको दूर कर लिया गया है।

डीपीआर के लिए तीन कंपनियों ने अपना प्रजेंटेशन दिया
हरनंदीपुरम की डीपीआर के लिए तीन कंपनियों ने अपना प्रजेंटेशन दिया है। इसके लिए जीडीए उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में हरनन्दीपुरम योजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाए जाने के लिए तीन कंपनियों मै0 ट्रेकटेेबेल इंजी0, मै0 एंजिल कन्सलटेंसी सर्विसेज एवं मै0 डी0डी0एफ0 कन्सलटेंट प्रा0 लि0 की तरफ से प्रजेंटेशन दिया गया है। उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुए इस प्रजेंटेशन में अलग-अलग कंपनियों ने इस प्रोजेक्ट के डीपीआर के लिए अपनी योजनाओं को क्रमवार प्रस्तुत किया। 

सम्पूर्ण प्लान को समायोजन को ध्यान में रखा 
प्रस्तुतीकरण में मुख्यतः रेजीडेंसियल एरिया, कॉमर्शियल एरिया और इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण प्लान को समायोजन को ध्यान में रखा गया है। इसके अतिरिक्त नए शहर हरनंदीपुरम में पानी की निकासी और प्रदूषण से निपटने के लिए बेहतर इंतजामों को भी कंपनियों की तरफ से विस्तृत रुप से बताया गया। नए शहर में बेहतर रोड कनेक्टीविटी के बारे में कपंनियों ने अपनी प्लानिंग को प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुतीकरण के बाद बैठक में उपस्थित अधिकारियों द्वारा कई तरह की जिज्ञासा व्यक्त की गई। जिस पर कम्पनियों ने अपने जवाब दिये। 

न्यूनतम 70 अंक हासिल करना अनिवार्य 
प्रजेंटेशन प्रस्तुत करने वाली तीनों कंपनियों को फाइनेसियल बिड में क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम 70 अंक हासिल करना अनिवार्य किया है। जिसका निर्णय समिति के द्वारा प्रजेंटेशन के आधार पर लिया जायेगा। समिति के द्वारा प्रजेंटेशन के आधार पर क्वालीफाई करने वाली कम्पनी का वित्तीय बिड खोला जायेगा। वित्तीय बिड में क्वालीफाई करने वाली कम्पनी का कार्यादेश जारी किया जायेगा। 

डीपीआर में प्रति हेक्टेयर के हिसाब से भुगतान 
महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि योजना के डीपीआर में प्रति हेक्टेयर के हिसाब से भुगतान किये जाने की शर्त निर्धारित की गई है। बैठक में जीडीए सचिव, अपर सचिव, वित्त नियंत्रक, प्रभारी चीफ इंजीनियर के अतिरिक्त अधिशासी अभियन्ता एवं सहायक अभियंता मौजूद रहे।

Also Read