बदलता उत्तर प्रदेश : नोएडा एक्सप्रेसवे पर बनने जा रहे 2 नए अंडरपास, 15 गांव के लोगों को आने-जाने में होगी आसानी

UPT | नोएडा अथॉरिटी

Nov 07, 2024 15:52

शहर को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से नोएडा अथॉरिटी ने एक्सप्रेसवे पर दो नए अंडरपासों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने इन अंडरपासों के निर्माण के लिए अपने स्तर पर सहमति दी ...

Short Highlights
  • एक्‍सप्रेसवे पर दो नए अंडरपास बनाने की तैयारी
  • शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा महत्वपूर्ण कदम
  • इन अंडरपासों के निर्माण के लिए जनवरी 2025 तक टेंडर जारी
Noida news : शहर को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से नोएडा अथॉरिटी ने एक्सप्रेसवे पर दो नए अंडरपासों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने इन अंडरपासों के निर्माण के लिए अपने स्तर पर सहमति दी और डीपीआर का परीक्षण कराने के बाद टेंडर जारी करने का निर्देश भी दिया है। अथॉरिटी के निर्देश पर डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) की जांच के लिए इसे आईआईटी रुड़की भेजा गया है। इस साल दिसंबर के अंत या जनवरी 2025 तक टेंडर जारी किया जा सकता है।

यातायात में सुधार, 180 करोड़ रुपये होंगे खर्च
नोएडा के सीईओ ने जानकारी दी कि नोएडा एक्सप्रेसवे पर झट्टा और सुल्तानपुर गांव के सामने दो महत्वपूर्ण अंडरपासों का निर्माण किया जाएगा। इनमें से एक अंडरपास सेक्टर-128 सुल्तानपुर गांव के सामने बनेगा, जो सेक्टर-128, 129, 132 और 108 के बीच स्थापित होगा। दूसरा अंडरपास सेक्टर-146 झट्टा गांव के पास बनेगा, जो सेक्टर-145, 146, 155 और 159 को जोड़ने वाला होगा। इन दोनों अंडरपासों के निर्माण से 30 आवासीय सेक्टरों और लगभग 15 गांवों के निवासियों को आवागमन में आसानी होगी। इन अंडरपासों के निर्माण पर करीब 180 करोड़ रुपये खर्च होंगे।


आईआईटी रुड़की से मंजूरी के बाद जारी होगा टेंडर
नोएडा एक्सप्रेसवे पर बनने वाले इन अंडरपासों के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) की जांच इन दिनों आईआईटी रुड़की द्वारा की जा रही है। झट्टा गांव के पास के अंडरपास से संबंधित फाइल को आईआईटी ने कुछ अतिरिक्त जानकारी मांगने के बाद वापस कर दिया था। आईआईटी एक सप्ताह में डीपीआर का परीक्षण पूरा करके अपनी रिपोर्ट भेजेगा। डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद दिसंबर अंत या जनवरी 2025 तक इन अंडरपासों के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे।

Also Read