अच्छी खबर : नोएडा एक्सप्रेसवे का होगा चौड़ीकरण, बढ़ते ट्रैफिक के चलते लिया फैसला

UPT | नोएडा एक्सप्रेसवे

Apr 05, 2024 15:26

ग्रेटर नोएडा में बढ़ते जाम को लेकर अथॉरिटी नोएडा एक्सप्रेसवे का चौड़ीकरण करने जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक अब परी चौक से लेकर साकीपुर तक...

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी जाम के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे को चौड़ा करने जा रही है। दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने के लिए 24 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बना हुआ है, जिसको नोएडा एक्सप्रेसवे के नाम से जाना जाता है। इसका 4 किलोमीटर का हिस्सा ग्रेटर नोएडा और 20 किलोमीटर का हिस्सा नोएडा में आता है। ग्रेटर नोएडा में स्थित परी चौक से लेकर सफीपुर तक 6 लेन का एक्सप्रेसवे है, जिसका अब चौड़ीकरण होने जा रहा है।

प्राधिकरण ढूंढ रही जिम्मेदार कंपनी 
ग्रेटर नोएडा में बढ़ते जाम को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नोएडा एक्सप्रेसवे का चौड़ीकरण करने जा रही है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक अब परी चौक से लेकर साकीपुर तक यह एक्सप्रेसवे 6 लेन से बढ़कर 8 लेन का होगा। हालांकि, इसके बजट पास की अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एक्सप्रेसवे का चौड़ीकरण करने के लिए कंपनी ढूंढ रही है।

नोएडा में पहले ही हो चुका काम 
नोएडा प्राधिकरण में अपने क्षेत्र में सड़क का चौड़ीकरण कर लिया है। नोएडा प्राधिकरण के क्षेत्र में एक्सप्रेसवे का 20 किलोमीटर का हिस्सा आता है। जिसका चौड़ीकरण काफी महीने पहले हो चुका है। अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी यह योजना तैयार की है। कुल मिलाकर जनता को फायदा दिलवाने के लिए यह फैसला लिया गया है। नोएडा एक्सप्रेसवे पर रोजाना करीब एक लाख से ज्यादा वाहन दौड़ते हैं।

Also Read