Noida News : एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार, 139 डेबिट कार्ड बरामद, जानें कैसे आया पकड़ में

UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Aug 25, 2024 03:23

सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदलकर 50 हजार रुपये खाते से निकालने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पांच सदस्यों की टीम गठित की गई। टीम ने 50 सेअधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी को दबोचा।

Noida News : नोएडा पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली है। एनसीआर में धोखाधड़ी कर लोगों के डेबिट कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकालने वाले एक आरोपी को थाना फेज-दो पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी और उसका साथी एटीएम में मदद के बहाने पिन लेकर धोखे से कार्ड बदलकर दूसरे एटीएम से रकम निकाल लेते हैं। आरोपी के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 139 डेबिट कार्ड, 2540 रुपये और बाइक बरामद की है। पुलिस आरोपी के साथी की तलाश में जुटी है।

सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदलकर 50 हजार रुपये खाते से निकालने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पांच सदस्यों की टीम गठित की गई। टीम ने 50 सेअधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी को दबोचा। आरोपी को पुरानी कोर्ट मार्केट के एक एटीएम बूथ के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान बिहार के जिला गया निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह सेक्टर-93 गेझा में रहता है। कोई काम नहीं करता है, जिस एटीएम बूथ पर कैमरे नहीं लगे होते वो और उसका साथी वहीं खड़े रहते हैं। इस दौरान कोई व्यक्ति रुपये निकालने आता है और उन्हें कोई दिक्कत होती है तो आरोपी मदद करने के बहाने कार्ड का पिन देखकर धोखे से कार्ड बदल लेते हैं। पीड़ित नकली कार्ड से फिर से रुपये निकाने की कोशिश करते हैं तो आरोपी कहते हैं कि एटीएम में रुपये खत्म हो गए हैं। इसके बाद किसी अन्य एटीएम से रुपये निकालकर आपस में बांट लेते हैं। कार्ड को अपने पास ही रखते हैं, जिससे दूसरे व्यक्ति को फंसाने में काम आ सकें। एक आरोपी इस मामले में फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

केवल कक्षा-तीन तक पढ़ा है आरोपी राहुल 
एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि आरोपी राहुल बेहद शातिर है। उसने केवल कक्षा तीन तक ही पढ़ाई की है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दो वर्ष पहले तक बिहार में ही गाड़ी चलाता था। करीब दो वर्षपहले गौतमबुद्ध नगर आया और यहां हबीबपुर गांव में किराए पर रहता था। उसने बताया कि क्षेत्र मेंअधिकतर लोग कंपनियों में काम करते हैं। लोगों का हर महीने एक से लेकर 10 तारीख के बीच वेतन आता है। दैनिक खर्चे के लिए अधिकतर लोग एटीएम बूथ से इन्हीं दिनों में धनराशि निकालते हैं। इस अवधि में जो भी व्यक्ति अकेले एटीएम बूथ में आता और तकनीकी रूप से कमजोर होता है, वह उन्हें ही निशाना बनाते थे। आरोपी के पास लगभग सभी बैंकों के कार्ड रहते थे।

किस बैंक के कितने कार्ड हुए बरामद
  • एसबीआई एटीएम कार्ड : 28  
  • पीएनबी बैंक एटीएम कार्ड : 24 
  • एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड : 16 
  • बैंक आफ इंडिया एटीएम कार्ड : 09   
  • एक्सिस बैंक एटीएम कार्ड : 11 
  • यूनियन बैंक आफ इंडिया एटीएम कार्ड : 8 
  • आईसीआईसीआई बैंक एटीएम कार्ड : 8 
  • बैंक आफ बड़ौदा एटीएम कार्ड : 5 
  • केनरा बैंक एटीएम कार्ड : 5 
  • फिनो पेमेंट बैंक एटीएम कार्ड : 4 
  • इंडसंड बैंक एटीएम कार्ड : 3 
  • केनरा बैंक आफ इंडिया एटीएम कार्ड : 3
  • यस बैंक एटीएम कार्ड : 3
  • कोटक महिन्द्रा बैंक एटीएम कार्ड : 4
  • कॉरपोरेशन बैंक एटीएम कार्ड : 1 
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : 1
  • यूको बैंक एटीएम कार्ड : 2
  • आईडीबीआई बैंक एटीएम कार्ड : 1
  • बंधन बैंक एटीएम कार्ड : 1
  • आंध्रा बैंक एटीएम कार्ड : 1
  • ऑरिएंटल बैंक एटीएम कार्ड : 1 

Also Read