बड़ी खबर : जेवर एयरपोर्ट के पास चार नए सेक्टर बसाएगा YEIDA, जल्द शुरू होगा भूमि अधिग्रहण

UP Times | जेवर एयरपोर्ट के पास 4 नए सेक्टर बसाएगा YEIDA

Jan 04, 2024 19:45

जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 4 नए सेक्टर बसाने की योजना है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। सीईओ ने बताया कि सरकार को ड्राफ्ट भेजा जा चुका है।

Short Highlights
  • जेवर एयरपोर्ट के पास बसेंगे 4 नए सेक्टर
  • जल्द शुरू होगा जमीन अधिग्रहण
  • 4000 से 5000 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित करने का लक्ष्य
Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 4 नए सेक्टर बसाने जा रही है। यह काम साल 2024 में होना है। इसके लिए इसी महीने से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इन 4 सेक्टर्स में से एक आवासीय कार्य के लिए होगा, जबकि 3 मिश्रित उद्देश्यों के लिए होंगे।

5000 हेक्टेयर तक भूमि होगी अधिग्रहित
YEIDA के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि जो लोग जेवर एयरपोर्ट के पास रहना और निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए अथॉरिटी 4 नए सेक्टर्स डेवलप करने का प्लान किया है। उन्होंने आगे कहा- 'अच्छी कनेक्टिविटी और बन रहे एयरपोर्ट के कारण हमें बढ़िया निवेश आने की उम्मीद है। हम इसके लिए 3778 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करेंगे। यह अधिग्रहण कई फेज में किया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।'

आवासीय सेक्टर के लिए अधिग्रहित होगी 1100 हेक्टेयर भूमि
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 'आवासीय सेक्टर के लिए 1100 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित करने की योजना है। जहां 50% जमीन पर 2000 हाउसिंग प्लॉट बनेंगे, जबकि अन्य पर ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी विकसित करने की योजना है। इनके नाम सेक्टर 5, 6, 7 और 8 होंगे। सीईओ ने कहा कि जमीन अधिग्रहण और नए सेक्टर बसाने की परियोजना का ड्राफ्ट सरकार को भेजा जा चुका है।

Also Read