नोएडा से बड़ी खबर : यूट्यूबर राजवीर सिसौदिया ने केस कराया दर्ज, बोला-मेरी क्षतिग्रस्त जगुआर का हर्जाना दे आरोपी

UPT | फेमस यूट्यूबर राजीव कुमार

Jan 01, 2025 17:35

फेमस यूट्यूबर राजीव कुमार उर्फ राजवीर सिसोदिया पुत्र सुखबीर सिंह निवासी विजय नगर गाजियाबाद ने थाना फेज-3 पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 16 दिसंबर की रात करीब 11:00 बजे वह अपनी जगुआर कार...

Noida News : एक फेमस यूट्यूबर ने नोएडा के थाने में केस दर्ज कराया है। यूट्यूबर का आरोप है कि उसकी Jaguar कार में टक्कर मारने के साथ-साथ उससे बदसलूकी की गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में ही पूर्व में फेमस यूट्यूबर गिरफ्तार भी किए गए थे, जो बाद में जमानत मिलने पर छूट गए। 

यह थी घटना 
फेमस यूट्यूबर राजीव कुमार उर्फ राजवीर सिसोदिया पुत्र सुखबीर सिंह निवासी विजय नगर गाजियाबाद ने थाना फेज-3 पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 16 दिसंबर की रात करीब 11:00 बजे वह अपनी जगुआर कार से सेक्टर-71 के पास से गुजर रहे थे, तभी एक टाटा टैगोर कार के चालक सत्यवीर सिंह पुत्र हरबंस सिंह ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इस घटना में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। जब पीड़ित ने कार चालक को रोककर दुर्घटना का कारण पूछा तो उसने गाली-गलौज की। साथ ही धमकी देते हुए कहा कि मैं दबंग आदमी हूं, अगर अपनी जान बचाना चाहते हो तो चुपचाप यहां से चले जाओ, नहीं तो अंजाम बुरा होगा।
 


कार चालक मौके से भागा 
यूट्यूबर उन्होंने 112 डायल कर पुलिस को बुलाया। इस बीच कार चालक वहां से चला गया। पीड़ित का आरोप है कि कार चालक नशे में था। पीड़ित का आरोप है कि उसने क्षतिग्रस्त कार को सही कराया है। कार पर करीब एक लाख 86 हजार रुपये दो सौ रुपये खर्च हुए हैं। तब जाकर उनकी कार सही हो पाई है। यूट्यूबर ने सत्यवीर सिंह से कार को ठीक कराने पर खर्च हुए पैसों की भी मांग की है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। आरोप सिद्ध होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

यूट्यूबर ने जड़े थे थप्पड़ 
16 दिसंबर को यूट्यूबर राजबीर सिसोदिया ने थाना फेस-3 क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की थी। घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पीड़ित की तहरीर के आधार पर धारा 115(2), 352, 351(2) भादंसं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कार की टक्कर लगने पर उसे गुस्सा आ गया था। इसी गुस्से में आरोपी ने उसे थप्पड़ मार दिया।

Also Read