गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : 50 मास्टर ट्रेनर्स देंगे चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण

UPT | गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह।

Oct 22, 2024 08:49

छह जोनल और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण सुपर मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा किया गया।

Short Highlights
  • उपचुनाव के लिए अभी तक बिके 13 नामांकन फार्म
  • 20 सैद्धांतिक और 30 ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स
  • छह जोनल और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रशिक्षित
Ghaziabad assembly by-election : दुर्गावती सभागार विकास भवन में चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए 50 मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्य संपन्न हुआ। जिसमें प्रातः 11 से दो बजे तक 20 सैद्धांतिक एवं 30 ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स तथा दोपहर दो बजे से पांच बजे तक छह जोनल और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण सुपर मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण चार सुपर मास्टर ट्रेनर
प्रशिक्षण चार सुपर मास्टर ट्रेनर श्रवण कुमार, प्रोफेसर मुलतानीमल मोदी डिग्री कॉलेज प्रोफेसर अनिल गोविंदम एमएमएच कॉलेज, सौरभ कुमार और अखिलेश दत्त  राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वारा दिया गया। प्रथम पाली में दो मास्टर ट्रेनर अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली में दो सेक्टर, मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण में सहप्रभारी कार्मिक प्रज्ञा श्रीवास्तव डीडीओ गाजियाबाद एवं मोहम्मद लतीफ प्राचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण  संस्थान, गाजियाबाद उपस्थित रहे।

अब तक कुल 13 नामांकन फार्म बिके
56-गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन दिन में कुल 13 नामांकन फार्म विक्रय हुए हैं। आज सोमवार को किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है। शहर विधानसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। ऐसे में अब नामांकन दाखिल करने के लिए आज से चार दिन ही शेष बचे हैं। 56-गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को धमेन्द्र सिंह पुत्र रमेश चन्द सिंह पार्टी, राष्ट्रीय जनलोक पार्टी एवं मिथुन जायसवाल पुत्र मोहन लाल निर्दलीय द्वारा नामांकन फार्म खरीदे। इस प्रकार 21 अक्टूबर तक कुल 13 नामांकन फार्म खरीदे गये हैं। पहले दिन छह नामांकन फार्म बिके थे। जबकि दूसरे दिन पांच और सोमवार को दो नामांकन पत्र की बिक्री हुई।

Also Read