Ghaziabad News : NEET परीक्षा के परिणाम में भ्रष्टाचार के विरोध में आम आदमी पार्टी का गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

UPT | गाजियाबाद जिला मुख्यालय में नीट परीक्षा में परिणाम के उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करते आप कार्यकर्ता।

Jun 11, 2024 14:27

आम आदमी पार्टी ने गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि NEET परीक्षा

Short Highlights
  • महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन                    . आज भ्रष्टाचार की वजह से नौजवानों को अपने उज्ज्वल भविष्य का कोई  मार्ग नहीं  
  •  नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

 

Ghaziabad : आज NEET परीक्षा के परिणाम में भ्रष्टाचार के विरोध में आम आदमी पार्टी ने गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि NEET परीक्षा जो कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी परीक्षाओं में एक हैं, उसका पेपर लीक होना बहुत बड़ी लापरवाही है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे महानगर अध्यक्ष निमित यादव ने कहा कि बेरोजगारी और पेपर लीक समस्या से जूझ रहें नौजवानों को भ्रष्ट्राचारी सरकार ने एक और झटका दे दिया।

संवेदनहीन मोदी सरकार में भर्तियों का टोटा
उन्होंने कहा कि एक ओर जहाँ संवेदनहीन मोदी सरकार में भर्तियों का टोटा हैं तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार में डूबी सरकार सभी प्रकार के परीक्षाओं का पेपर लीक करवाने की जिम्मेदार हैं। महानगर अध्यक्ष निमित यादव ने कहा कि आज इस भ्रष्टाचार की वजह से नौजवानों को अपने उज्ज्वल भविष्य का कोई मार्ग नहीं दिख रहा हैं। अधिवक्ता इरफान अहमद ने कहा कि NEET के परीक्षा का परिणाम 14 जून को आना था, लेकिन 04 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन NEET परीक्षा का परिणाम घोषित करा दिया।

किस गुनाह को छिपाने के लिये इसका परिणाम उस दिन घोषित किया
इससे सवाल उठता हैं कि किस गुनाह को छिपाने के लिये इसका परिणाम उस दिन घोषित किया गया। जिस प्रकार 67 बच्चों को पूरे 720 अंक दिये गये, एक ही कोचिंग के कई बच्चों को 720 अंक दिये गये और कुछ बच्चों को 718, 719 नंबर दिये गये जो कि असम्भव हैं क्योंकि एक प्रश्न छोड़ देने या गलत करने पर 04 या 05 नंबर कम होने चाहिए, तो 718 और 719 नंबर कैसे दिये जा सकतें हैं। इससे प्रतीत होता हैं कि NEET के परीक्षा में गंभीर त्रुटि और भ्रष्टाचार किया गया हैं।   

राष्ट्रपति  से NEET परीक्षा के परिणाम की उच्चस्तरीय जांच की मांग
आम आदमी पार्टी इस ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से NEET परीक्षा के परिणाम की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों को जेल भेजने की मांग करती हैं, जिससे कि NEET अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ न्याय हो सकें। इस अवसर एडवोकेट इरफान, सतीश गहलोत, प्रेमपाल सिंह, मनोज, हर्षित, सरमन गुप्ता, प्रेम पाल, सतीश गहलोत, मयंक जैन एडवोकेट अनिल डॉ. आदित्य और प्रेमपाल सिंह आदि उपस्थित रहे। 
 

Also Read