संचारी रोग नियंत्रण अभियान : रैली के माध्यम से दिया संचारी रोगों के प्रति जागरूकता का संदेश

UPT | रैली के माध्यम से दिया संचारी रोगों के प्रति जागरूकता का संदेश

Oct 03, 2024 18:28

सिविल डिफेन्स के कैडेडस एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भी प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर विधायक ने जनपद में वैक्टर जनित रोगों विशेषकर डेंगू की रोकथाम हेतु सजग रहने की सलाह दी

Short Highlights
  • विधायक अजीत पाल त्यागी ने किया अभियान का शुभारंभ
  • संजय नगर से निकाली गई संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली
  • रैली में चल रहे एनसीसी कैडेटस ने लोगों को संचारी रोग से किया सावधान
Ghaziabad News : गाजियाबाद में माह अक्टूबर 2024 में प्रस्तावित संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण की गतिविधियों के संबंध में संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जाना है। जिसका शुभारम्भ आज संयुक्त जिला चिकित्सालय, संजय नगर गाजियाबाद से रैली के माध्यम से किया गया। इस सुअवसर पर अजीत पाल त्यागी विधायक विधानसभा क्षेत्र मुरादनगर गाजियाबाद मुख्य अतिथि के रूप में हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया।

छात्रों ने पोस्टर, बैनर के साथ प्रतिभाग किया
संचारी रोगों के प्रति इस जागरूकता रैली में गुरुनानक इण्टर कॉलेज लोहिया नगर की एनसीसी विंग एवं छात्रा बैड पार्टी, एमबी गर्ल्स इण्टर कॉलेज चन्दरपुरी की छात्रा टोली एवं शम्भु दयाल इण्टर कॉलेज की भारत स्काउट गाइड एवं एनसीसी विंग की छात्रों ने पोस्टर, बैनर के साथ प्रतिभाग किया। रैली में नगर निगम गाजियाबाद लगभग छोटी बड़ी 100 फॉगिंग मशीन, 10 स्त्रीकलर एवं पांच पावर सप्रेयर मशीनों का फ्लैग ऑफ किया जिस समय नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम गाजियाबाद डा. एमके सिंह उपस्थित रहें। शुभारम्भ के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद डा. अखिलेश मोहन ने अपने सम्बोधन में रैली में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों से जनपद में संचारी रोगों विशेषकर डेंगू से बचाव हेतु क्या करें क्या न करें की अपील की।



विधायक ने डेंगू की रोकथाम के लिए सजग रहने की सलाह दी
इस आयोजन में सिविल डिफेन्स के कैडेडस एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भी प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर विधायक ने जनपद में वैक्टर जनित रोगों विशेषकर डेंगू की रोकथाम हेतु सजग रहने की सलाह दी एवं अपनी विभागीय गतिविधि को निरन्तर रखने के लिए निर्देशित किया। प्रतिभागियों में मुख्य रूप में डॉ. आरके गुप्ता जिला सर्विलान्स अधिकारी, जीके मिश्रा जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ. शिवी अग्रवाल एपिडिमियोलोजिस्ट, नरेन्द्र कुमार सहायक मलेरिया अधिकारी के साथ-साथ डब्लूएचओ, यूनीसेफ के जनपद स्तरीय कोओर्डिनेटर, एनसीडी विंग, मलेरिया विभाग के समस्त कार्मिक एवं आईडीएसपी यूनिट के समस्त कार्मिक द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मूमेन्टों देकर सम्मानित किया
जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य अधीक्षक डॉ संजय गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक एवं पीएमएस जनपद एसोसिएशन से डॉ. प्रदीप यादव के साथ संजय नगर संयुक्त चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक एवं पैरा मैडिकल स्टाफ में प्रतिभाग किया गया। कार्यकम समाप्ति के उपरान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद द्वारा प्रतिभागी विद्यालयों को मूमेन्टों देकर सम्मानित किया एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की। 

Also Read