Ghaziabad News : संभल जा रहे कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को यूपी गेट पर रोका

UPT | संभल जाने के दौरान यूपी गेट पर रोके गए कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी।

Dec 02, 2024 23:06

यूपी गेट पर संभल जाते हुए कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पुलिस ने रोक लिया। कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ दर्जनों कांग्रेसी नेता भी साथ में थे।

Short Highlights
  • समर्थकों की पुलिस अधिकारियों से हुई नोकझोंक
  • यूपी गेट पर वाहनों की सघन चेकिंग
  • यूपी गेट से वापस लौटाए गए कांग्रेसी नेता
Ghaziabad News : संभल हिंसा के बाद से विपक्ष की पूरी कोशिश है कि किसी तरह से संभल में हिंसा में मारे गये युवकों के परिजनों के मिला जाए। ऐसे में शासन प्रशासन भी उन्हें रोकने में लगा हुआ है। आज यूपी गेट पर संभल जाते हुए कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पुलिस ने रोक लिया। कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ दर्जनों कांग्रेसी नेता भी साथ में थे।

पुलिस ने कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को यूपी गेट पर ही रोक लिया
पुलिस ने कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को यूपी गेट पर ही रोक लिया। कार्यकर्ता पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान अतिरिक्त फोर्स बुला लिया। कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि संभल के हालात क्या हैं ये सभी जानते हैं।

संभल जाने से विपक्षी नेताओं को रोका जा रहा है
संभल जाने से विपक्षी नेताओं को रोका जा रहा है। इससे प्रतीत होता है कि शासन और प्रशासन जरूर कुछ छिपाना चाहता है। कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के संभल जाने की सूचना पर यूपी गेट और छजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी अपने समर्थकों के साथ संभल जाने के लिए जैसे ही यूपी गेट पर पहुंचे उनको वहां पर रोक लिया गया। कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को आगे जाने से रोक दिया गया। यूपी गेट पर कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पत्रकारों से बातचीत की।

यूपी गेट पर वाहनों की सघन तलाशी
विपक्षी नेताओं के संभल जाने की सूचना मिलने के बाद यूपी गेट पर पुलिस ने वाहनों की सघन तलाशी शुरू कर दी। बिना तलाशी के किसी भी वाहन को आगे नहीं बढ़ने दिया गया। पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वाहनों की चेकिंग की।

संभल प्रशासन ने धारा 163 लागू 
इस दौरान वाहनों को रोककर उनकी तलाशी लेकर गंतव्य की ओर भेजा गया। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि संभल प्रशासन ने धारा 163 लागू की हुई है। बाहरी लोगों के संभल की सीमा में आने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। जिसको लेकर गाजियाबाद में पुलिस प्रशासन अलर्ट है। जिसको लेकर यूपी गेट पर वाहनों की चेकिंग कर उनको आगे की और रवाना किया जा रहा है।

Also Read