Ghaziabad News : गंगोत्री टॉवर में अवैध रूप से रह रहे लोगों से खाली कराए फ्लैट

UPT | गंगोत्री टावर में फ्लैट खाली कराने पहुंची जीडीए की टीम।

Dec 19, 2024 14:07

पुलिस बल व प्राधिकरण दस्ते के माध्यम से विधिवत वीडियोग्राफी कराते हुये खाली करा लिए गए। इसके बाद फ्लैटों में सील लगा दी गई।

Short Highlights
  • जीडीए की टीम ने सभी फ्लैटस को किया सील
  • पुलिस की मौजूदगी में खाली कराए गए फ्लैटस
  • गंगोत्री टॉवर वेलफेयर एसोसिएशन ने जीडीए उपाध्यक्ष से शिकायत की 
Ghaziabad News : गंगोत्री टॉवर में अवैध रूप से रह रहे लोगों बाहरी लोगों से आज जीडीए की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में फ्लैट को खाली करवा लिया। इसके लिए गंगोत्री टॉवर वेलफेयर एसोसिएशन ने जीडीए उपाध्यक्ष से शिकायत की थी।

गंगोत्री टॉवर कौशाम्बी का निरीक्षण किया गया था
जिसके क्रम में दिये गये निर्देशानुसार 6 दिसम्बर को अपर सचिव द्वारा अभियंत्रण व विद्युत खण्ड-6 की टीम के साथ गंगोत्री टॉवर कौशाम्बी का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान निवासियों एवं एसोसिएशन के सदस्यों से वार्ता करने पर संज्ञान में आया कि टॉवर में लगभग 78 फ्लैट अनाबंटित हैं। जिसमें अनाधिकृत रूप से बाहरी लोग निवास कर रहे हैं।

15 दिन के भीतर खाली कराने के निर्देश
जीडीए उपाध्यक्ष ने इन फ्लैटों को 15 दिन के भीतर खाली कराने के निर्देश दिए थे। इसके क्रम में टॉवर के बाहर एवं फ्लैट्स के मुख्य द्वार पर अनाधिकृत रूप से निवास कर रहे लोगों को संबोधित करते हुये नोटिस चस्पा किया गया था। जिसमें लिखा था कि इन फ्लैटों को अविलम्ब खाली करें साथ ही स्थानीय पुलिस थाना कौशाम्बी में भी तहरीर दी गई थी।

फ्लैटों में सील लगा दी गई
उपाध्यक्ष द्वारा भी पुलिस बल के सहयोग हेतु पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद को पत्र प्रेषित किया गया। जिन लोगों के द्वारा बुधवार 18 दिसम्बर तक फ्लैट्स खाली नहीं किया गया था, उनसे अभियंत्रण खण्ड, जोन-6, विद्युत खण्ड-टीएचए के स्टाफ के साथ स्थानीय पुलिस बल, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण दस्ते के माध्यम से विधिवत वीडियोग्राफी कराते हुये खाली करा लिए गए। इसके बाद फ्लैटों में सील लगा दी गई। निर्देशों के क्रम में इन फ्लैट्स का आगणन पृथक से कराया जा रहा है।  आगणन तैयार होने के उपरांत इन फ्लैट्स को नीलामी के माध्यम से विक्रय किया जायेगा।

Also Read