Meerut News : 20 रुपये में सिर पर बाल उगाने का सच आया सामने, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

UPT | मेरठ में सर में 20 रुपये में बाल उगाने की दवा बेचने वाले पुलिस ने तीन अरोपी गिरफ्तार किए

Dec 19, 2024 11:08

मेरठ में गंजे लोगों को लाइन में खड़ा कर सिर पर दवा लगाने और बाल उगाने का दावा करने वाले तीनों आरोपी बिजनौर के रहने वाले हैं। आरोपी दिल्ली, यूपी, हरियाणा और उत्तराखंड में लोगों को झांसा देकर दवा बेचकर लाखों रुपये कमा चुके हैं।

Short Highlights
  • खुद के सिर पर नहीं एक भी बाल और बेच रहे थे बाल उगाने की दवा 
  • मेरठ पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
  • 20 रुपये में बाल उगाने की दवा और 40 रुपये में सिर का मुंडन 
Meerut News : मेरठ में 20 रुपये में बाल उगाने की दवा बेचने वालों का सच सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बाल उगाने वाले तेल के बारे में जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपियों ने दावा किया था कि उनकी दवा और तेल से बाल उगने में मदद मिलेगी। लोगों ने लंबी लाइन में लगकर सिर मुंडवाया था और दवाई लगवाई थी।

तीनों आरोपी बिजनौर निवासी 
मेरठ में गंजे लोगों को लाइन में खड़ा कर सिर पर दवा लगाने और बाल उगाने का दावा करने वाले तीनों आरोपी बिजनौर के रहने वाले हैं। इनके नाम सलमान, समीर और इमरान हैं। समीर फिलहाल दिल्ली में रहकर बाल उगाने की दवा बेचने का धंधा करता है। पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दिल्ली, यूपी, हरियाणा और उत्तराखंड में लोगों को झांसा देकर दवा बेचकर लाखों रुपये कमा चुके हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया है। खास बात यह है कि आरोपियों में एक खुद गंजा है। ऐसे में सवाल यह है कि जब वह खुद गंजा है तो दूसरों के बाल कैसे उगा सकता है।


यह भी पढें : Etawah News: गुलाबी कैप्सूल-सीरप युवाओं का फूल जाता था शरीर, गुर्दा फेल होने का खतरा, पकड़ी गई थी, एक्सपायरी दवाएं पीसकर मिलाई जाती थीं

दवा लगवाने वाले कई लोगों को एलर्जी भी हुई
दवा लगवाने वाले कई लोगों को एलर्जी भी हुई। इन लोगों ने लिसाड़ी गेट पर कैंप लगाया था, जहां बड़ी संख्या में लोग दवा लेने के लिए जुटे थे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लिसाड़ी गेट समर कॉलोनी में कुछ दिन पहले कैंप लगाया गया था, जहां गंजे लोगों के बाल उगाने का दावा किया गया था। यहां दवा लेने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी और यातायात व्यवस्था भी बाधित हो गई थी। इसकी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। आरोपियों ने यहां दवा लेने के लिए बड़ी संख्या में आए लोगों से कहा कि पहले पूरी तरह से गंजे होकर आओ।

भरी सर्दी में पूरी तरह गंजे होकर आए लोग
इसके चलते बड़ी संख्या में लोग इस भीषण ठंड में पूरी तरह गंजे होकर दवा लेने पहुंचे। इसके चलते कई लोगों के सिर पर एलर्जी भी हो गई। इस मामले की जांच स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम भी कर रही थी। आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने कई शहरों में कैंप लगा रखे हैं। आरोपी दवा के लिए लोगों से 300 रुपये लेते हैं और दवा लगाने के 20 रुपये लेकर ठगी कर चुके हैं। पीड़ित शादाब की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

पुलिस ने आरोपियों के पास से दवाइयां भी जब्त की 
पुलिस ने आरोपियों से दवा भी जब्त की है। इसे जांच के लिए भेजा जाएगा। आरोपियों ने बताया कि वे जंगल से जड़ी-बूटी लाते हैं और दवा बनाते हैं जिसे सिर को गंजा करने के बाद लगाया जाता है। इसमें मुरगुच्ची और बकराज जंगली औषधि है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। इसका लेप बनाकर सिर पर लगाया जाता है और इसे उबालकर इसका तेल भी बनाया जाता है। 

Also Read