Ghaziabad Hindon Airport : गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से शुरू होगी गोवा, चेन्नई और कोलकाता के लिए उड़ानें, जानें किराया

UPT | हिंडन एयरपोर्ट

Jun 07, 2024 02:49

हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण की निदेशक सरस्वती वेंकटरमण ने बताया कि हिंडन से बंगलुरू दिन में दो बार और बाकी तीनों शहरों के लिए हर दिन एक-एक उड़ान होगी। एक अगस्त से बंगलुरू से सुबह 4:50 बजे उड़ान भरकर विमान 07:25 बजे हिंडन पहुंचेगा।

Short Highlights
  • प्रतिदिन रहेगी हिंडन से इन शहरों के लिए उड़ान
  • .अगस्त माह से शुरू हो जाएगी एयरपोर्ट से सेवा
  •  बेंगलुरू के लिए दिन में होगी दो बार उड़ान सेवा 
Ghaziabad News : गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से जल्द ही गोवा, चेन्नई, कोलकाता और बंगलुरू के लिए उड़ानें शुरू होगी। इन महानगरों के लिए उड़ानें अगस्त माह से शुरू करने की तैयारी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस कंपनी ने चारों शहरों के लिए उड़ानें की बुकिंग शुरू कर दी है। हिंडन एयरपोर्ट से बंगलुरू के लिए एक अगस्त, गोवा व कोलकाता के लिए 12 अगस्त और चेन्नई की उड़ान 20 अगस्त से शुरू होने की संभावना है।

हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण की निदेशक सरस्वती वेंकटरमण ने बताया कि हिंडन से बंगलुरू दिन में दो बार और बाकी तीनों शहरों के लिए हर दिन एक-एक उड़ान होगी। एक अगस्त से बंगलुरू से सुबह 4:50 बजे उड़ान भरकर विमान 07:25 बजे हिंडन पहुंचेगा। वापसी में हिंडन से सुबह 8:25 बजे उड़कर सुबह 11:15 बजे बंगलुरू पहुंचेगा। दोपहर 12:10 बजे बंगलुरू से उड़ान भरकर विमान दोपहर तीन बजे हिंडन पहुंचेगा। हिंडन से वापसी की यात्रा दोपहर 3:15 बाद शुरू होगी और शाम 6ः05 बजे बंगलुरू में विमान उतरेगा। इसके लिए टिकट करीब 5500 रुपये से शुरू होगी।

हिंडन से चेन्नई के लिए 20 अगस्त को सेवा शुरू 
हिंडन से चेन्नई के लिए 20 अगस्त को सेवा शुरू होगी। चेन्नई से सुबह 5:30 बजे उड़ान भरकर विमान सुबह 8:30 बजे हिंडन पहुंचेगा। वापसी में सुबह 9:00 बजे हिंडन से उड़कर विमान दोपहर 12 बजे चेन्नई पहुंचेगा। यहां के लिए पांच हजार रुपए से कम का टिकट होगा। हिंडन से सुबह 10:00 बजे विमान उड़ान भरकर 12:45 बजे गोवा पहुंचेगा और वापसी में गोवा से दोपहर 1:15 बजे यात्रा शुरू होगी और शाम 3:55 बजे विमान हिंडन पर उतरेगा। गोवा की टिकट करीब पांच हजार रुपए में मिलेगी कोलकाता से सुबह 7:10 बजे विमान उड़ान भरकर सुबह 9:30 बजे हिंडन पहुंचेगा। जबकि वापसी में शाम 4:25 बजे उड़कर विमान शाम 6:45 बजे कोलकाता पहुंचेगा। कोलकाता की 3500 से 3800 तक से शुरू होगी। 

Also Read