Today Ghaziabad AQI : गाजियाबाद बना गैस चेंबर, कई इलाकों में AQI 350 के पार, दिवाली से पहले शहर की हवा में घुला जहर

UPT | गाजियाबाद शहर में सुबह के समय छाई धुंध की चादर।

Oct 24, 2024 08:07

गाजियाबाद ही नहीं पूरे एनसीआर में वायु प्रदूषण से हालात खराब हैं। गाजियाबाद गैस चेंबर में तब्दील हो गया है। ऐसा ही हाल नोएडा का भी है।

Short Highlights
  • दिवाली से पहले शहर की हवा में घुला जहर
  • बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी की सलाह 
  • आनंद विहार का एक्यूआई 400 के पार पहुंचा  
Today Ghaziabad AQI : गाजियाबाद-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर अब लगातार बढ़ रहा है। गाजियाबाद के अधिकांश इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है। गाजियाबाद ही नहीं पूरे एनसीआर में वायु प्रदूषण से हालात खराब हैं। गाजियाबाद गैस चेंबर में तब्दील हो गया है। ऐसा ही हाल नोएडा का भी है।

गाजियाबाद दिवाली से पहले बना गैस चेंबर
गाजियाबाद में आज गुरूवार को वायु प्रदूषण और बढ़ गया है। जहरीली हवा ने पूरे गाजियाबाद और एनसीआर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। गाजियाबाद पूरी तरह से गैस चैम्बर में तब्दील हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से 400 के बीच है।

सुबह गाजियाबाद का एक्यूआई 362 पर
आज सुबह गाजियाबाद का एक्यूआई 362 पर था। आनंद विहार का AQI 400, साहिबाबाद का AQI 374 और लोनी का AQI 380 या उससे ज्यादा था। ऐसे AQI को गंभीर श्रेणी में रखा गया है। यानी गाजियाबाद में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। इसके साथ ही आसपास के इलाकों में भी AQI 300 पार हो चुका है। कई जगहों पर एक्यूआई 350 के ऊपर दर्ज किया जा रहा है। 

वातावरण में छाई धुंध की चादर
गाजियाबाद में आज सुबह धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गाजियाबाद का ओवरआल AQI एयर क्वालिटी इंडेक्स 340 दर्ज किया गया। जबकि मंगलवार को AQI 315 पर था। जबकि सोमवार को AQI 290 पर था। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। 

गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर का AQI 
आनंद विहार का AQI 403, गाजीपुर का AQI 380,  नोएडा का AQI 298 और गाजियाबाद का AQI इस समय 370 है। 
 

Also Read